आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की जल मंत्री आतिशी मार्लेना पानी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी है। आज सोमवार (24 जून, 2024) को उनके अनशन का चौथा दिन है। बता दे कि आतिशी 21 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनशन के चौथे दिन डॉक्टरों ने आतिशी का मेडिकल चेकअप किया। डॉक्टरों ने आतिशी का मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि आतिशी को हॉस्पिटल में भर्ती करने की जरुरत है। हालांकि आतिशी ने मना कर दिया।
अनिश्चितकालीन अनशन के चौथे दिन जल मंत्री @AtishiAAP जी का स्वास्थ्य बिगड़ा, Weight और Blood Pressure हुआ कम, Ketone Level आज भी रहा Positive ❗
♦️Blood Pressure – 110/70
♦️Weight – 63.6 kg
♦️Ketone Level – (+)1.5
डॉक्टर ने मंत्री आतिशी जी की तबियत को देखकर अस्पताल में भर्ती… pic.twitter.com/TzucIhktYq
— AAP (@AamAadmiParty) June 24, 2024
वही, सोमवार को केजरीवाल सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने अनशन स्थल पर बैठक की। इसके बाद सभी मंत्रियों ने साइन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखा। इसमें उन्होंने में पानी की समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई है। इसके साथ ही हरियाणा की तरफ से 100 MGD कम पानी मिलने का जिक्र है।
बता दे कि दिल्ली सरकार के चार कैबिनेट मंत्रियों ने जल संकट को लेकर पीएम मोदी को लेटर लिखा है। यह लेटर मंत्री गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत और इमरान हुसैन ने लिखा है। मंत्रियों ने अपने लेटर में कहा है कि दिल्ली में इस वर्ष भयंकर गर्मी के चलते पानी का एक बहुत बड़ा संकट पैदा हो गया है। दिल्ली में ऐसी गर्मी पिछले दशक में कभी नहीं पड़ी, जिसकी वजह से दिल्लीवाले बूंद-बूंद पानी को तरस गए हैं। ऐसे समय में दिल्ली को अतिरिक्त पानी की आवश्यकता है। दिल्ली पानी के लिए पूरी तरह से हरियाणा और उत्तर प्रदेश पर निर्भर है। दुर्भाग्य की बात यह है कि दिल्लीवालों को अधिक मात्रा में पानी मिलना तो दूर, हमें अपने हक का आवंटित पानी भी हरियाणा से नहीं मिल पा रहा है।
Delhi ministers Gopal Rai, Saurabh Bharadwaj, Kailash Gahlot and Imran Hussain write to Prime Minister Narendra Modi urging for his intervention in getting 100 MGD of Delhi's share of water from Haryana on priority. pic.twitter.com/EAuD4ebhJt
— ANI (@ANI) June 24, 2024