
Pali। शहर के जरदा बाजार में स्थित वरुण एंड कम्पनी नामक दुकान में एक बार फिर चोरी की घटना सामने आई है। दुकान के मालिक विरेन्द्र अरोड़ा ने बताया कि 22 जून की सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान के ऊपर बने गोदाम का ताला तोड़कर देशी घी के 10 कार्टन चुरा लिए, जिनकी कीमत करीब 70 हजार रुपये है।
चोर जाते-जाते गोदाम में नया ताला लगाकर फरार हो गए। विरेन्द्र अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने दुकान में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं, जिनमें चोरी की पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। फुटेज में एक महिला को कैमरों से छेड़छाड़ करते हुए भी देखा जा सकता है।
विरेन्द्र अरोड़ा का कहना है कि पिछले एक साल में उनकी दुकान में यह तीसरी चोरी है। अब तक तीनों बार मिलाकर उन्हें करीब ढाई से तीन लाख रुपये का नुकसान हो चुका है। उन्होंने पहले की घटनाओं में भी पुलिस को जानकारी दी थी, लेकिन अब तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ है और न ही कोई आरोपी पकड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि हाल की चोरी की रिपोर्ट भी उन्होंने 22 जून को कोतवाली थाने में दी थी और कई बार थाने और धानमंडी चौकी के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की और न ही कोई कार्रवाई की है।
इससे परेशान होकर व्यापारी विरेन्द्र अरोड़ा ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज की जाए, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को जल्द गिरफ़्तार किया जाए और उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। स्थानीय व्यापारियों ने भी इस मामले पर चिंता जताई है और पुलिस से ठोस कदम उठाने की मांग की है।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी