नई दिल्ली। अगर आप रुपे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अभी तक आप रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई ऐप्स से लिंक कर ऑफलाइन या ऑनलाइन मर्चेंट को यूपीआई पेमेंट्स कर पाते थे।
अब रुपे क्रेडिट कार्ड के यूजर्स को आने वाले महीने में कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं। ये फीचर्स 31 मई से रोल आउट कर दिए जाएंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही यूपीआई प्लेटफॉर्म पर रुपे क्रेडिट कार्ड के लिए 3 नई सर्विस पेश करेगा।
यूपीआई ऐप्स का उपयोग करके रुपे क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई सुविधा के लिए आवेदन करना, बकाया क्रेडिट कार्ड बिल या क्रेडिट लाइन किस्तों का पेमेंट करने के लिए यूपीआई ऑटोपे सेट अप करना और रुपे कार्ड की क्रेडिट लिमिट को बढ़ाना शामिल है। बैंक और कार्ड जारी करने वाली कंपनियों को इन फीचर्स को इनेबल करने के लिए कहा गया है। अभी आप यूपीआई के जरिए एटीएम से कैश निकाल सकते हैं।
जल्द ही आप यूपीआई की सहायता से कैश जमा भी करा पाएंगे। यह काम आप कैश डिपॉजिट मशीन (सीडीएम) से कर पाएंगे। अभी सीडीएम के माध्यम से कैश डिपॉजिट करने के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को यह जानकारी दी थी।