
राजसमंद (Rajsamand) राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष पुष्कर श्रीमाली ने बताया कि राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई, प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत के निर्देशानुसार यह आवासीय शिविर प्रदेश भर में जिला स्तर पर किए जा रहे हैं किसी कड़ी में राजसमंद में 20 अगस्त से 22 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है।
सोमवार को प्रेस वार्ता में पुष्कर श्रीमाली ने बताया कि कांग्रेस सेवा दल का शिविर चारभुजा के समीप रोकडिया हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित होगा शिविर का उद्घाटन 20 अगस्त बुधवार को दोपहर 12 बजे किया जाएगा एवं समापन 22 अगस्त शुक्रवार को होगा । इस आवासीय शिविर में प्रदेश के सेवादल पदाधिकारी, कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं जिले भर के कांग्रेस सेवादल एवं कांग्रेस के पदाधिकारीयो का मार्गदर्शन भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर में कांग्रेस एवं सेवा दल का इतिहास एवं संविधान तथा अन्य भौतिक व्यवहारिक व प्रशिक्षण मैं विभिन्न जानकारियां दी जाएगी। इस दौरान कांग्रेस सेवादल पूर्व जिला अध्यक्ष हरिबल्लभ पालीवाल, महिला जिला अध्यक्ष ऊषा विजयवर्गीय, युवा विधानसभा अध्यक्ष संदीप व्यास, घीसूलाल कुमावत, रोशन लाल जायसवाल सहित सेवादल के पदाधिकारी मौजूद रहे