
Bhilwara। भारत विकास परिषद की नेताजी सुभाष शाखा ने सर्वाेदय शिक्षण संस्थान माध्यमिक विद्यालय में तीसरा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती, माँ सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और वंदे मातरम गीत के साथ हुई।
विद्यालय में कुल 350 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। शाखा ने 15 अध्यापकों को तिलक, उपरणा और कलम भेंट कर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त, पाँच प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और भारत को जानो पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सर्वाेदय शिक्षण संस्थान माध्यमिक विद्यालय के निदेशक अनिल बांगड़ और प्रबंधक वैभव बांगड़ ने शाखा के सभी सदस्यों का स्वागत किया। तत्पश्चात, शाखा द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य उद्बोधन अमन सोमानी द्वारा दिया गया, जिन्होंने बच्चों को गुरु के महत्व और जीवन में अनुशासन के महत्व के बारे में बताया।
प्रांतीय प्रभारी शारदा चेचाणी ने शाखा के कार्यक्षेत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गुरु वंदन प्रभारी कैलाश सोमानी ने सभी बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में कैलाश सोमानी, महेश खंडेलवाल और मातृशक्ति से अमन सोमानी, शारदा चेचाणी, यशोदा शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनीता शारदा ने किया। अंत में, शाखा अध्यक्ष पंकज लोहिया ने स्कूल प्रबंधन व सभी गुरुओं का और सभी बच्चो का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल