राजस्थान में पिण्डवाडा के गोगाजी तालाब में शनिवार की शाम को पैर फिसलने से युवक तालाब में डूबा था। SDRF टीम को दूसरे दिन शव को निकालने में सफलता मिली। थाना अधिकारी हमीर सिंह भाटी के नेतृत्व में SDRF टीम को दूसरे दिन मृतक प्रकाश पुत्र सोमाराम जोगी निवासी पिंडवाड़ा के शव को तालाब से बाहर निकालने में सफलता मिली।
इसी दौरान थाना अधिकारी हमीर सिंह भाटी, थानेदार जगदीश राजपुरोहित, तहसीलदार मोहनलाल,जोधपुर SDRF टीम इंचार्ज सुनील चौधरी, हेड कांस्टेबल रामचन्द्र, कांस्टेबल कल्याण सिंह, कांस्टेबल रतनाराम गरासिया, कांस्टेबल कालूराम चौधरी, SDRF रेस्क्यू टीम के कांस्टेबल हरेंद्र जाखड़, सरदारमल, बाबूलाल, बत्तीलाल, निंबाराम, पटवारी रणवीर चौधरी, पालिका एस आई अनिरुद्ध राजपुरोहित, जमादार कमलेश भाटी, पुरण सहित सैकड़ो की संख्या में लोग है मौजूद रहे। फिलहाल मृतक के शव को सामुदायिक केंद्र मोर्चरी में रखवाया गया है। वही नगर वासियों ने प्रशासन एवं रेस्क्यू टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।