सिरोही शहर में एलएनटी एवं रुडिप के चल रहे कार्य को लेकर जगह-जगह नई सड़क बनाई जा रही है, इसके निर्माण की गुणवत्ता को लेकर अधिकारी बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसकी वजह से सड़क बनने के 15–20 के अंदर ही सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। जिसकी वजह से अब स्थानीय शहर वासी भी सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। महज 15–20 दिन के अंदर ही उखड़ने लगी है तो ऐसे में यह सड़क कितने दिन तक चलने योग्य रहेगी।
एलएनटी एवं रुडिप की लापरवाही के कारण सिरोही शहर के हालत दिनों दिन बिगड़ रहे है। सिरोही शहर में सड़क धसने के मामले को लेकर शनिवार को सांसद लुंबाराम चौधरी तत्काल प्रभाव से जिला कलेक्टर शुभम चौधरी के साथ पैलेस रोड पहुंच कर संज्ञान लिया। जहा अभी कुछ दिनों पहले ही बनी रोड सही नहीं बनाने को लेकर सांसद लुंबाराम चौधरी ने आपत्ति जताई।
भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि आज पेलेस रोड पर हुई घटना की जानकारी मिलते ही सांसद लूम्बाराम चौधरी तुरंत जिला कलेक्टर शुभम चौधरी के साथ मौक़े पर पहुचे। जहा पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर,रुडिप के अधिकारी, एलएनटी के अधिकारियों को बुलवाकर रोड की गुणवत्ता की लापरवाही को लेकर अवगत करवाया। कलेक्टर शुभम चौधरी ने एलएनटी एवम रुडिप के अधिकारियो से रोड की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली और निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट सौपने के लिए आदेशित किया और दोषी पाये जाने पर कार्यवाही के आदेश दिए व शहर मे सभी जगह कार्य की जाँच के आदेश दिए।
वही सांसद लुंबाराम चौधरी ने एलएनटी एवं रुडिप के अधिकारी को सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने को लेकर फटकार लगाई एवं जिला प्रशासनिक अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री नरपत सिंह राणावत मंडल अध्यक्ष महेंद्र माली, मोर्चा जिला अध्यक्ष गोपाल माली रमजान खान सहित कार्यकर्ता एवं शहर वासी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – चम्पा लाल माली, पोसालिया