शिवगंज। शहर के नगर पालिका क्षेत्र के मुख्य बाजार से सटे मालियों का वास में पूर्व विधायक संयम लोढ़ा के कार्यकाल में वाह वाही लूटने आनन-फानन में आधे अधूरे किए कार्य का ही उद्घाटन किया था। जिसके कारण सुलभ परिसर में नहाने का पानी एवं मल मूत्र निकासी के लिए जल्दबाजी में छोटा सा गड्ढा खोदकर बनाया गया।
टैंक हर दूसरे, तीसरे दिन भर जाता है, जिसके ओवरफ्लो होने से मोहल्ले में गंदगी पसरी रहती है। ऐसे में यहां से निकलने वाले राहगीरों को अपनी नाक बंद करके गुजरना पड़ता है। जबकि यहां रहने वाले बासिंदों का हाल गंदगी से बेहाल है। उक्त मामले को लेकर स्थानीय निवासियों ने कई बार अधिशासी अधिकारी को मौखिक रूप से शिकायत की लेकिन मामला जस का तस है।
हालांकि पालिका प्रशासन द्वारा खाली करने के लिए टैंक हर तीसरे दिन आता है लेकिन ऐसा कब तक चलेगा। जबकि यह कोई परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है। वहीं स्थानीय निवासी सवेरे से शाम तक गंदगी के वातावरण में जी रहे हैं।
इनका कहना है
पालिका प्रशासन को पहले से ही सुलभ कांप्लेक्स में नहाने के पानी की निकासी अलग देनी चाहिए थी, जबकि मल मूत्र के गड्ढे को थोड़ा और गहरा करना था जिससे यह समस्या नहीं होती।
-शंकर लाल
हमारी दुकान इसी के सामने है। हम परेशान हो रहे हैं, हमारे ग्राहकों पर भी फर्क पड़ रहा है। मुंह बंद करके ग्राहक आगे ही निकल जाते हैं। पालिका प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर परमानेंट कार्य करना चाहिए
-सुरेश अग्रवाल