“The Bads Of Bollywood” की रिलीज डेट आई सामने, पिता Shahrukh Khan ने लगाया बेटे Aryan Khan को गले

3 Min Read
The Bads Of Bollywood

साल 2025 शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लिए बेहद खास रहने वाला है। दरअसल, आर्यन खान (Aryan Khan) अपनी सीरीज से इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे है। द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads Of Bollywood) की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस सीरीज का पहला इवेंट मुंबई में रखा गया। जहां से अब सोशल मीडिया पर खान परिवार की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। क्या कुछ हुआ है खास इवेंट के दौरान चलिए जानते है।

कब होगी सीरीज रिलीज ?

इस सीरीज के जरिए आर्यन खान डॉयरेक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे है। ये सीरीज 18 सितंबर से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है। इसका प्रीव्यू शेयर करते हुए ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने लिखा कि “बहुत हार्ड और बहुत स्मार्ट भी, द बैड्स ऑफ बॉलीवुड। आपको बता दे इस सीरीज में आपको सलमान खान और करण जौहर भी नजर आने वाले है। इनके अलावा सीरीज में बॉबी देओल और भी कई कलाकार मुख्य किरदार में नजर आने वाले है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो ?

इस इवेंट के दौरान सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते नजर आ रहे है। जहां शाहरुख कभी मीडिया के साथ बातचीत कर रहे है तो कभी स्टेज पर आते ही अपने बड़े बेटे आर्यन को गले लगा रहे है। सोशल मीडिया पर इस सीरीज के ग्लिंपस को काफी पसंद किया जा रहा है।

कैसे लगी एक्टर को चोट ?

अपने मजाकिया अंदाज से आर्यन खान ने सभी का दिल जीत लिया। स्टेज पर आने के बाद आर्यन खान पहली बार स्पीच को लेकर अपना एक्सपेरिएंस शेयर करते जा और कहते है कि वो कई रातों से सोए नहीं है। अगर कुछ गलती हो जाए तो उन्हें माफ कर देना। इस दौरान स्टेज पर आर्यन खान और उनके पापा के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिली और एक्टर ने अपने हाथ पर लगे इस चोट के बारे में भी बताया उन्होंने कहा – इससे पहले आप लोग पूछे, मैं खुद बता देता हूं कि मेरे हाथ को क्या हुआ. मुझे चोट लग गई, छोटी सी सर्जरी हुई, छोटी तो नहीं थी, थोड़ी सी बड़ी सर्जरी थी। एक-दो महीना लगेगा मुझे रिकवर करने के लिए। लेकिन नेशनल अवॉर्ड उठाने लिए मेरा एक हाथ ही काफी है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version