
Sanderao। हनुमान नवयुवक मंडल के बैनर तले 21 वीं पैदल यात्रा संघ शनिवार सुबह हनुमान मंदिर से गाजों बाजों के साथ रवाना होकर अम्बिका मंदिर पहुंचा जहां विशेष पूजा-अर्चना के बाद गाजों बाजों के साथ रवाना हुआ। हनुमान मंडल के शौतान सिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह इस बार भी आपसी सद्भावना एवं अच्छे जमाने की कामना कों लेकर समाज सेवी एडवोकेट जयपाल सिंह राणावत के नेतृत्व में सांडेराव से परशुराम %महादेव दर्शनार्थ के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का एक पैदल यात्रा संघ गाजों बाजों व ढोल-थाली के साथ विशाल शोभायात्रा के साथ हनुमान मंदिर से रवाना होकर अम्बिका मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना के बाद यहां सभी पैदल यात्रा में शामिल यात्रियों का महावीर मेवाड़ा एवं दिनेश रावल ने कुंकुम का तिलक लगाकर फुल मालाओं व पचरंगी साफा व दुपट्टा पहनाकर स्वागत के बाद परशुराम महादेव दर्शनार्थ के लिए रवाना होंगे। पैदल यात्रा संघ के सदस्य विक्रम सिंह सिसोदिया, करण सिंह राठौड़,गणपत सैंन,महेंद्र नाहर, कांतिलाल,शंकर लाल, अरविंद लुहार,सुरेश लुहार,मोहन लाल,नरपत सिंह,ओम प्रकाश,मुकेश कुमार,मेघराज,हितेश सिंह,धनेश मेवाड़ा,मुकेश सैन,अमर सिंह,जसपाल सिंह,हितेश सिंह,थान सिंह,दिनेश लुहार, प्रभुलाल,विक्रम राजपुरोहित सहित 101 सदस्य पैदल यात्रा में शामिल हैं।
रास्ते में जगह-जगह पर पैदल यात्रियों का हुआ जोरदार स्वागत
अम्बिका मंदिर परिसर से रवाना हुए पैदल यात्रा संघ के सदस्यों का गंगा वेरी चौराहे पर नटवर मेवाड़ा के सानिध्य में मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल समाज के सदस्यों ने फुल मालाओं से स्वागत किया,टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों ने तथा निंबेश्वर महादेव मंदिर पहुंचने पर ट्रस्ट अध्यक्ष के साथ आचार्य पंडित जब्बर दत्त त्रिवेदी ने राजस्थानी परम्परा अनुसार स्वागत करते हुए पैदल यात्रियों को चाय नाश्ता (अल्पाहार) करवाया।
फालना में हुआ जोरदार स्वागत
हनुमान नवयुवक मंडल के बैनर तले परशुराम महादेव दर्शनार्थ के लिए रवाना हुए पैदल यात्रियों के स्वागत में देवतरा गांव के ग्रामीणों ने गांव के मुखिया गणपत सिंह देवड़ा के सानिध्य में पलक पांवड़े बिछाकर राजस्थानी परंपरा अनुसार यात्रियों के वंदावने किए। वहीं फालना तिराहे पर जोरदार स्वागत किया गया।
रिपोर्ट – नटवर मेवाड़ा