रानीवाड़ा के निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखावास की बालिकाओं को साईकिल वितरीत की गई हैं। इस दौरान पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी चेतनकुमार जांगु की अध्यक्षता एवं अतिथि अभिभावक फोजसिंह चौहान, चेतनसिंह राठौड़, ईसाक खां, ईश्वरसिंह देवल, मोड़सिंह एवं लेहरा राम गुलशन की उपस्थिति में वितरित की गई।
वहीं कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। अध्यापिका सविता ने बताया कि सरकार द्वारा बालिकाओं को साइकिल वितरण की योजना की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है। अब बालिकाओं को विद्यालय आना सुलभ होगा। प्रधानाचार्य चेतनकुमार जांगु ने बालिका शिक्षा के महत्व को बताया एवं अभिभावकों को बालिका शिक्षा को अनवरत रखने हेतु निवेदन किया। इस मौके पर मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक दोलाराम पटेल द्वारा किया गया। अध्यापिका सविता,घेवाराम पंचाल,गोकलाराम देवासी, मनीष शर्मा,प्रवीण राणा, कान्ति लाल, भजन लाल उपस्थित थे।
वाटिका निर्माण की ग्रामीणों ने की मुक्त कंठ से प्रशंसा
चेतनसिंह राठौड़ ने बताया कि पिछले एक वर्ष मे विद्यालय का बहुत अधिक विकास हुआ है इसी कड़ी में वाटिका निर्माण किया जा रहा है, जो सौंदर्य का अनुपम उदाहरण होगा। यह वाटिका मॉडल विद्यालय की तर्ज पर बनाई जा रही है विद्यालय मे ट्यूबवेल की व्यवस्था है, यह ट्यूबवेल निर्माण पूर्व सरपंच प्रतिनिधि प्रतापा राम गुलशन द्वारा करवाया गया।