
साण्डेराव। वर्धमान बाकलीवाल पोरवाल जैन संघ के सानिध्य में लाभार्थी परिवार की और से नव निर्मित स्थानक भवन का जैन संत विनय मुनि, गौतम मुनि,संजय मुनि व सागर मुनि की पावन निश्रा में विधी विधान से पूजा अर्चना के बाद समारोह पूर्वक फीता काट कर हर्षोल्लास के साथ उद्घाटन किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज बंधुओं के साथ प्रवासी बन्धुओं के साण्डेराव पहुंचे।
रविवार (16 मार्च 2025) सुबह गुरुदेव की पावन निश्रा निश्रा में हनुमान चौक स्थित केसरियाजी जैन मंदिर से नवी वाड़ी में नूतन स्थानक भवन तक लाभार्थी परिवार के साथ दूर-दूर से पहुंचे बड़ी संख्या में प्रवासी बन्धुओं ने गाजों बाजों व ढोल नगाड़ों के साथ मंगल आस्था कलश पालकी यात्रा निकाली गई,जिसका जगह-जगह गली-मोहल्लों में जैन समाज बंधुओं के साथ ग्रामीणों ने जोरदार पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया।
इस दौरान जैन संतों की मौजूदगी में लाभार्थी परिवार के सदस्यों ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करते हुए फीता काट कर नूतन स्थानक भवन का लोकार्पण किया गया। वर्धमान बाकलीवाल पोरवाल जैन संघ के सानिध्य में लाभार्थी परिवार जयंती लाल,मोहनलाल, भीमराज साकरिया,पोनी बाईं श्रारकरत्न,जुहार मल लुबाजी साकरिया, नेनु बाई हेमराज जी, सुखी बाई शंकरलाल, मातुश्री जीवीबाई मेघराज साकरिया, हीराचंद साकरिया, मानमल, प्रतापचंद्र कपूरजी साकरिया परिवार का बहुमान किया।
रिपोर्ट – नटवर मेवाड़ा