शुक्रवार (30 अगस्त, 2024) को ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 (‘Rising Rajasthan’ Global Investment Summit 2024) का पहला रोड शो मुंबई में आयोजित किया जाएगा। इस रोड शो के माध्यम से राजस्थान में इन्वेस्टमेंट के लिए उद्यमियों को इनवाइट किया जाएगा।
वही, इस रोड शो में राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा खुद करेंगे। इस इवेंट में इन्वेस्टमेंट संबंधी कई MOU हस्ताक्षर होंगे। साथ ही राइजिंग राजस्थान वेबसाइट को लॉन्च किया जाएगा। इवेंट में सीएम भजन लाल की उद्योग जगत के कई दिग्गजों के साथ चर्चाएं भी होंगी। इस मौके पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी मौजद रहेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई में आयोजित हो रहे रोड शो में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के अलावा राजस्थान सरकार के कई टॉप अफसर भी उपस्थित रहेंगे। इसमें राजस्थान सरकार के चीफ सेक्रेटरी सुधांश पंत, सीएम के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी शिखर अग्रवाल, इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के कमिश्नर रोहित गुप्ता, इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के चीफ गवर्नमेंट सेक्रेटरी और रीको लिमिटेड के चैयरमेन अजिताभ शर्मा सहित अन्य टॉप अफसर शामिल होंगे।
आगामी ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट, 2024 से पहले मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने 27 अगस्त, 2024 को ज्यूरिख में स्विस-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स (एसआईसीसी) के अफसरों से मुलाकात की। मंत्री राठौर ने बैठक के दौरान, राज्य में इन्वेस्टमेंट करने की इच्छुक सभी स्विस कंपनियों और फर्मों के लिए राजस्थान सरकार का पूरा समर्थन देने की पेशकश की। यह बैठक टीसीएस ज्यूरिख परिसर में आयोजित की गई थी।
Ahead of the upcoming ‘Rising Rajasthan’ Global Investment Summit, 2024, a high-level trade delegation, led by Col. Rajyavardhan Singh Rathore, Hon'ble Minister of Industries & Commerce, Government of Rajasthan, met with the officials of Swiss-India Chamber of Commerce (SICC) in… pic.twitter.com/iifuvU2Hdj
— Rising Rajasthan (@biprajasthan) August 29, 2024
आगामी 9-11 दिसंबर, 2024 तक आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ इन्वेस्टमेंट समिट के संदर्भ में सीएम भजनलाल ने जापान से आए विशिष्ट प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुख्यमंत्री कार्यालय में मुलाकात की। बैठक के दौरान राजस्थान व जापान के बीच संबंधों को मजबूत बनाने तथा विभिन्न प्रकार के निवेशों व मानव संसाधनों के बेहतर उपयोग जैसे अनेक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।
Hon’ble Chief Minister Shri Bhajan Lal Sharma met members of the distinguished delegation from Japan at the Chief Minister's Office in connection with the upcoming #RisingRajasthan Investment Summit to be held from 9-11 December, 2024.
During the meeting, meaningful discussions… pic.twitter.com/M7lP4KiZF5
— Rising Rajasthan (@biprajasthan) August 28, 2024
बता दें कि ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस वर्ष 09-11 दिसंबर को जयपुर में होने वाला है। तीन दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आकर्षित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और सुविधाएँ मुहैया कराना है।