रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

3 Min Read

रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ इन दिनों चर्चा में है. यह फिल्म 22 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. ये फिल्म वीर सावरकर पर आधारित है.

बता दे कि आज यानी मंगलवार (19, 2024) को फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का हिंदी ट्रेलर रिलीज किया गया है. फिल्म का ट्रेलर ज़ी स्टूडियोज़ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ट्रेलर की अवधि 1 मिनट 17 सेकंड की है.

बता दे कि फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में रणदीप हुड्डा विनायक दामोदर सावरकर का किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म में रणदीप के अलावा अंकिता लोखंडे, अमित सियाल और राजेश खेरा अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. बता दे कि फिल्म में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे यमुनाबाई के किरदार नजर आएंगी. वही, फिल्म में राजेश खेरा महात्मा गांधी का किरदार निभाते नजर आएंगे.

बता दे कि फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का ट्रेलर वीडियो एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘ऐसे क्रांतिकारी जिन्होंने अपने घर में आग लगा दी ताकि लाखों करोड़ों घरों में स्वतंत्रता का दिया जल सके’.

आपको बता दे, इससे पहले 17, 2024 को फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का सांग ‘धरती का अभिमान’ रिलीज हुआ था. यह सांग ज़ी म्यूजिक कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इससे पहले 11 मार्च, 2024 को फिल्म का मराठी ट्रेलर रिलीज हुआ था. यह फिल्म हिंदी और मराठी भाषा में रिलीज होगी.

बता दे कि इस फिल्म के निर्माता ज़ी स्टूडियोज़, आनंद पंडित, संदीप सिंह, योगेश राहर और रणदीप हुडा है. फिल्म सह-निर्माता रूपा पंडित, सैम खान, पांचाली चक्रवर्ती और अनवर अली है. वही, इस फिल्म की स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायलाग उत्कर्ष नैथानी और रणदीप हुडा द्वारा लिखित है. फिल्म में म्यूजिक अनु मलिक, विपीन पटवा, सम्बता ने दिया है.

Share This Article
Follow:
2023 से जागरूक टाइम्स न्यूज के साथ पत्रकारिता करियर का शानदार आगाज किया। मुंबई से शिक्षा ग्रहण की है। खबरें लिखने के साथ-साथ कैमरे के संग भी जुगलबंदी रही है। हर दिन कुछ नया सीखते रहने की कोशिश जारी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version