राजस्थान के भीलवाड़ा जिले कलेक्टर कार्यालय में आज जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई और सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए लंबित प्रकरणों को त्वरित निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान सतर्कता समिति में दर्ज 14 प्रकरणों की सुनवाई की गई और जनसुनवाई में 65 परिवाद सुने और परिवादियों को राहत पहुंचाई गई।
जिला कलक्टर ने बैठक में आए परिवादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को उनके परिवादों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान महापौर राकेश पाठक, सीईओ जिला परिषद चंद्रभान सिंह भाटी सहित जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक परिवाद जिसमे परिवादी ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य की करंट लगने से मृत्यु हुई है। उन्होंने जानकारी के अभाव में दुर्घटना योजना का लाभ नहीं लिया। परिवार मृतक पर ही आश्रित था। इस घटना के बाद परिवारजन ने जन सुनवाई में जिला कलेक्टर के समक्ष परिवार सहायता के लिए सहायता की मांग की।
जिला कलक्टर ने इस मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए भीलवाड़ा तहसीलदार को मुख्यमंत्री सहायता कोष के माध्यम से प्रकरण बनाने के निर्देश दिए ताकि परिवादी को राहत मिल सके। जबकि एक परिवाद जिसमे खातेदारी भूमि पर रास्ता उपलब्ध कराने के लिए प्रकरण की जांच कर उपखंड अधिकारी आसींद को रास्ते से अतिक्रमण हटाने तथा परिवादी को खातेदारी भूमि के लिए रास्ता उपलब्ध करा राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। गुलाबपुरा खारी का लाम्बा में पेयजल समस्या के समाधान के लिए उपखंड अधिकारी को निर्देशित करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारी को त्वरित एक्शन के निर्देश दिए।