
पाली शहर (Pali City) के पुनायता रोड स्थित महावीर गृह निर्माण सहकारी समिति एवं आनंद नगर पार्ट-बी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति दिन-ब-दिन विकराल होती जा रही है। बीते तीन दिनों की बारिश से क्षेत्र में लगभग चार फीट तक पानी भर गया, जिससे कई घरों में पानी घुस गया और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बारिश के पानी की निकासी के लिए पूर्व में बिछाई गई पाइप लाइन को शहीद भगत सिंह कॉलोनी निवासी शंकर पटेल ने जबरन बंद कर दिया। इस कारण कई मकानों में पानी भर गया, लोगों का घरेलू सामान खराब हो गया और कुछ परिवारों को शिव पार्वती वाटिका में अस्थायी रूप से शरण लेनी पड़ी।
नाला खोलने पहुंची टीम पर हुआ पथराव, शंकर पटेल गिरफ्तार
जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज ने तत्काल निगम की टीम भेजकर अवरुद्ध नाले को खोलने के प्रयास शुरू करवाए। जैसे ही जेसीबी मशीन से कार्य शुरू हुआ, शंकर पटेल ने नगर निगम कर्मचारियों और जेसीबी चालक पर पथराव कर दिया, जिससे मशीन के कांच टूट गए। नगर निगम के कार्यवाहक निरीक्षक बादल सिंह ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी शंकर पटेल को गिरफ्तार कर लिया।
विधायक भीमराज भाटी ने लिया मौके पर जायजा
घटना की जानकारी मिलते ही पाली विधायक भीमराज भाटी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और हालात की जानकारी ली। विधायक भाटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलभराव की तत्काल निकासी की जाए और सभी प्रभावितों को हर संभव राहत पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं और प्रशासन के कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में जल निकासी की स्थायी व्यवस्था के लिए शीघ्र ठोस कदम उठाए जाएंगे।
प्रशासन की अपील – सहयोग करें, समस्या का स्थायी समाधान करेंगे
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे जल निकासी के कार्य में पूर्ण सहयोग करें और कोई भी व्यक्ति प्रशासनिक कार्य में बाधा न डाले। नगर निगम की टीमें लगातार राहत कार्य में लगी हुई हैं और जल्द ही हालात सामान्य किए जाएंगे। प्रभावित क्षेत्रवासियों ने प्रशासन और विधायक के दौरे के बाद राहत की उम्मीद जताई है और मांग की है कि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने, इसके लिए स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी