जसवंतपुरा। क्षेत्र में इन दिनों एक भालू के भय से लोगों में खासा डर पैदा हो गया है। प्रदेश का एक मात्र भालू अभ्यारण होने से यहां पर भालुओं की संख्या भी अधिक है पिछले तीन दिनों से एक भालू का आबादी क्षेत्र की ओर रुख करने से लोगों में खासा डर सता रहा है। जानकारी के अनुसार कस्बे रेवदर रोड पर स्थित रेबारियों का गोलूआ में बुधवार को सुबह करीब आठ बजे एक भालू आने से अफरा तफरी मच गई। भालू पहाड़ी के रास्ते होते हुए आबादी क्षेत्र में आ गया।
इस दौरान गली में जोर जोर से कुत्तों के भौंकने की आवाज सुन लोग अपने घरों से बाहर निकले और देखा तो गली में भालू को देख भय व्याप्त हो गया। लोगों ने जैसे तैसे कर बड़ी मुश्किल से भालू को खदेड़ा। सूचना मिलने पर नाका प्रभारी ओमप्रकाश विश्नोई व अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक भालू जंगल की तरफ भाग गया था। क्षेत्रीय वन अधिकारी कृष्ण कुमार परमार ने बताया कि दो तीन दिन से भालू के आबादी क्षेत्र में आने की जानकारी है टीम द्वारा भालू पर निगरानी रख पकड़ने की कार्यवाही की जाएगी।