भीलवाड़ा (Bhilwara) बैंकर्स क्लब की मानसून सत्र की पहली बैठक बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय चंद्र शेखर आजाद नगर पर राजेश भाकर उप महा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा के सानिध्य में संपन्न हुई। सर्वप्रथम क्लब के संरक्षक डॉ. आरसी लोढ़ा पूर्व कार्यकारी निदेशक सैंट्रल बैंक आफ इण्डिया ने सभी का स्वागत किया और वर्तमान समय में बैंकिंग क्षेत्र में हों रहे नवीन परिवर्तनों पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए अजय दुग्गल सहायक महा प्रबंधक राजस्थान ग्रामीण बैंक ने साइबर क्राइम ओर उससे बचाव विषय पर अपने सार गर्भित विचार रखे। उन्होंने कहा कि कोई भी चीज फ्री में नहीं मिलती है हमें फ्री के प्रलोभनों से बचना चाहिए। इसी प्रकार कोई भी अनर्गल एप हम डाउनलोड नहीं करे ताकि हम किसी भी प्रकार के फ्राड से बच सके। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए दीपेंद्र कुमार सहायक महा प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रत्येक बैंक अपने अपने मैनेजमेंट की दिशा निर्देशों से चलता है। परन्तु भौगोलिक दृष्टि से भिन्नता होने के कारण आवश्यकतानुसार हमे अपनी कार्यशैली में परिवर्तन करना होता हे, उन्होंने ने बताया कि क्लब की नियमित बैठकें सभी बैंकर्स को अप डेट रखती, क्लब का दायरा भी बढ़ाना चाहिए, आरसी गग्गड सेवानिवृत्त ग्रामीण बैंक चेयरमैन ने अपने विचार रखते हुए ग्राहक सेवा पर जोर देते हुए हमे प्रैक्टिकल बनने पर जोर दिया। सचिव लक्ष्मी लाल गांधी ने बैंकर्स क्लब भीलवाड़ा की जानकारी देते हुए बताया कि यह देश का एक मात्र ऐसा क्लब हे जो कि पंजिकृत है, जो कि सभी बैंकों के बीच में सामंजस्य बिठा कर कंपीटिशन को भुलाकर एकजुट होकर कार्य करने ओर समाज ओर देश के हितों को सर्वाेपरि रखने का कार्य करता, यह क्लब किसी राजनीतिक एवं युनियन से सम्बंध नहीं रखता। बैठक में समस्त नवागंतुक सदस्यों का तिलक ओर माला से स्वागत अभिनंदन किया गया। संरक्षक आरसी लोढ़ा ओर सचिव लक्ष्मी लाल गांधी द्वारा रिक्त पदो पर नवीन नियुक्तियों की घोषणा करते हुए बताया कि राजेश भाकर उप महा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा को क्लब का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। उपाध्यक्ष के पद पर दीपेंद्र कुमार सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, अजय दुग्गल सहायक महाप्रबंधक राजस्थान ग्रामीण बैंक, हेमेंद्र जैन सहायक महाप्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मदन खटोड़ पूर्व प्रधंक पंजाब नेशनल बैंक, सिद्धार्थ दरडा,अजय कुमावत सहायक महाप्रबंधक बड़ोदा बैंक, आदित्य सिंह, शैलेन्द्र सिंह, गौरव नागपाल एचडीएफसी बैंक, अंकित गुप्ता यूं को बैंक, अशोक टांक सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया, कोटक महिन्द्रा बैक एवं आईसीआईसी बेक एवं ऐक्सीस बैंक एवं बैंक आफ इंडिया के प्रतिनिधियो को भी मनोनीत किया गया। बैठक का संचालन मदन खटोड़ पूर्व संयुक्त प्रबंधक महेश बैंक ने किया। अंत मे आभार डॉक्टर धर्मेंद्र कौशिक वरिष्ठ प्रबंधक अर्बन को आपरेटिव बैंक ने ज्ञापित किया।
रिपोर्ट -पंकज पोरवाल
