भीलवाड़ा (Bhilwara) खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। विजेता टीम जीत का जश्न मनाए नशा नहीं करें आगे भी मेहनत करें और हारी हुई टीम हताश नहीं हो और आगे भी मेहनत करें। यह बात राज्य स्तरीय सीनियर महिला फ़ुटबॉल प्रतियोगिता के सम्मान समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि अकिन चौधरी ने कही। चौधरी ने कहा की भीलवाड़ा में यह प्रतियोगिता बहुत ही ऐतिहासिक रही खिलाड़ियों को जिला फुटबॉल संघ भीलवाड़ा द्वारा सभी सुविधाएं दी गई। इससे पुर्व राजस्थान फुटबॉल संघ एवं जिला फुटबॉल संघ भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर महिला फ़ुटबॉल प्रतियोगिता का सम्मान समारोह वीटी इंटरनेशनल स्कूल फुटबॉल मैदान पर सम्पन्न हुआ। जिला फुटबॉल संघ के सचिव कैलाश चंद्र खटीक ने बताया कि 16 अगस्त से 18 अगस्त तक चल रही सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम सेमीफाइनल मैच अजमेर वर्सेज झुंझुनू के बीच हुआ एवं द्वितीय सेमीफाइनल मैच बीकानेर वर्सेज सीकर के बीच हुआ जिसमें फाइनल में बीकानेर और अजमेर ने अपनी जगह बनाई है वहीं फाइनल मुकाबले में बीकानेर ने अजमेर को 2 – 1 से मात दे कर फाइनल का खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि अकिन चौधरी थे। विशिष्ट अतिथि प्रहलाद नुवाल, कैलाश सोनी, संपत कोठारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान फुटबाल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने की। शेखावत ने जिला फुटबॉल संघ के सचिव कैलाश चंद्र खटीक को बधाई देते हुए बताया कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार ऐसी भव्य ओर सफल प्रतियोगिता आयोजन हुआ और प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी 8 सितंबर से अमृतसर पंजाब में आयोजित राष्टीय सीनियर महिला फ़ुटबॉल में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका योगेश वर्मा, शंकरलाल जीनगर, लोकेश बुनकर, जगदीश बुनकर, मिथिलेश मारू, भेरूलाल जीनगर, किशन गगराई, अमर सिंह, सेफान छिपा ने निभाई। कार्यक्रम में ओमप्रकाश काबरा, कैलाश कोठारी, दुर्गेश जोशी, डालचंद चंदेल, सदिक पठान, अनिल व्यास, शिवराम खटीक, अमन चंदेल, प्रहलाद सिंह, चेतन शर्मा, दीपक खींची आदि मौजूद रहे।
Bhilwara: राज्य स्तरीय सीनियर महिला फ़ुटबॉल प्रतियोगिता का सम्मान समारोह आयोजित
Jagruk Times is a popular Hindi newspaper and now you can find us online at Jagruktimes.co.in, we share news covering topics like latest news, politics, business, sports, entertainment, lifestyle etc. Our team of good reporters is here to keep you informed and positive. Explore the news with us! #JagrukTimes #HindiNews #Jagruktimes.co.in
Leave a Comment