राजस्थान के पाली में मंगलवार सुबह हाइवे पर मजदूरों को लेकर जा रहा एक टेम्पो सड़क क्रॉस कर रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टेम्पो में सवार 5 मजदूर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया। सभी फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे। दरअसल पाली के शेखों की ढाणी निवासी मजदूर हमेशा की तरफ पुनायता औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में काम करने के लिए टेम्पो से जा रहे थे। हाइवे पर पूनायता बाइपास के पास अचानक एक बाइक सवार टेम्पो के आगे आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में टेम्पो ड्राइवर ने कट काटा और अनियंत्रित होकर टेम्पो पलट गया।
टेम्पो में सात-आठ मजदूर बैठे थे। जिनमें से 5 जने घायल हो गए। किसी के सिर में तो किसी के हाथ-पैर में चोट लगी। जिन्हें तुरंत निजी वाहनों से पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। हादसे में 21 साल का अतिक पुत्र रईस अहमद, 20 साल का अनस पुत्र मोहम्मद सईद, 20 साल का मोहम्म्द आसिद पुत्र इशाक अहमद सभी निवासी यूपी हाल पाली के शेखों की ढाणी। इसके साथ ही बिहार हाल शेखों की ढाणी निवासी 25 साल का नौसाद पुत्र अब्बास खान और पाली के शेखों की ढाणी निवासी 20 साल का इरफान पुत्र मोबिन खान हो गया।