जैसलमेर (Jaisalmer) केन्द्रीय माल एवं सेवाकर विभाग द्वारा जीएसटी के प्रावधानों में किए गए सरलीकरण से आमजन को अवगत करवाने तथा करदाताओं को जीएसटी अनुपालना में आ रही समस्याओं एवं जीएसटी पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी हेतु स्थानीय होटल में एक बैठक एवं चर्चा सत्र का आयोजन किया । बैठक की अध्यक्षता अनुज गोगिया मुख्य आयुक्त सीजीएसटी, जयपुर ने की तथा प्रधान आयुक्त सीजीएसटी आयुक्तालय सु अनंत कृष्णन के मार्गदर्शानुसार परिचर्चा आयोजित की गई। जैसलमेर में हुए जीएसटी के मुख्य आयुक्त एवं प्रधान आयुक्त एवं अपर आयुक्त मुकेश कटारिया एवं नरेशकुमार सैनी के जैसलमेर आगमन पर टैक्स कन्सलटेन्ट एसोसिएशन जैसलमेर एवं विभिन्न व्यापार संघों द्वारा उनका स्वागत साफा, शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक अजय पुरोहित एवं जैसलमेर टैक्स कन्सलटेन्टस एसोसिऐशन के सचिव कपिल खत्री द्वारा किया गया।केन्द्रीय जीएसटी के राजस्थान मुख्य आयुक्त अनुज गोगिया ने अपने उद्बोधन में बताया कि जीएसटी में बहुत सरलीकरण करदाताओं की सुविधाओं के अनुसार किया गया है तथा पिछले दिनों सरकार द्वारा जीएसटी करो में कटौती एवं विभिन्न मापदण्डों को सरलीकृत किया गया है, जिससे व्यापार बढ़ने के साथ ही टैक्स संग्रहण भी बढ़ा है। उन्होंने बताया कि जीएसटी पंजीयन को अब सरलीकृत कर दिया गया है. जिससे 3 दिन के अन्दर ही छोटे करदाताओं का पंजीकरण हो पा रहा है। आवश्यक वस्तुओं, स्वास्थ्य सवेवाओं और बीमा पर कर दरों में कमी की गई है। इससे आम जनता को सीधी राहत मिलेगी और सामाजिक सुरक्षा को भी बढ़ावा मिला है। शहर के वरिष्ठ नागरीक परमसुख ने बताया कि जीएसटी दरे कम होने से पहले ही ज्यादातर घी निर्माताओं ने रेट बढा दिए जिससे उपभोक्ता लाभ से वंचित रहे उन्होंने बताया कि बिस्कुट कम्पनी ने 10 रूपये कीमत के पैकेट पर छोटे अक्षरो में रिवायीज्ड एमआरपी 8.90 रूपये लिखा है परन्तु दुकानदार अभी भी 10रूपये में दे रहे है दुकानदार कहता है लेना हो तो लो 10 रूपये लगेंगे परमसुख ने बताया कि पूरी जानकारी प्रशासन को दी गई परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई उपभोक्ता को कोई राहत नही मिली कार्यक्रम में वरिष्ठ कर सलाहकार चन्द्रप्रकाश भाटिया ने जैसलमेर के करदाताओं की समस्याओं को बताया एवं व्यापारियो से राष्ट्र प्रथम की भावना से व्यापार करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम के अन्त में सीजीएसटी जोधपुर ग्रामीण सहायक आयुक्त अशोक थानवी ने सभी अतिथियों, टैक्स प्रैक्टिशनरों, करदाताओं एवं व्यापारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और भारत को सशक्त एवं समृद्ध राष्ट्र बनाने हेतु नागरिक कर्तव्यों का अनुपालन करने का अनुग्रह किया।
रिपोर्ट -कपिल डांगरा
