
फिल्म एक्टर तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने निजी जीवन में हो रही लगातार मानसिक प्रताड़ना और असुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। मंगलवार रात को सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक भावुक वीडियो में तनुश्री ने बताया कि वह 2018 से लगातार परेशान की जा रही हैं और अब मामला इस हद तक पहुंच गया है कि उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
तनुश्री ने वीडियो में बताया कि वह अपने घर में ही असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा, “मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है। मैंने पुलिस को कॉल किया था, उन्होंने मुझे थाने जाकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा है। मेरी तबीयत ठीक नहीं है लेकिन मैं कल जाकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश करूंगी।”
घरों में घुसपैठ और असहज करने वाले हालात का आरोप
वीडियो में उन्होंने अपने साथ हुई घटनाओं का ज़िक्र करते हुए बताया कि उन्हें इतना मानसिक तनाव दिया गया है कि उनकी तबीयत बिगड़ चुकी है। उनका कहना है कि वो घर की साफ-सफाई से लेकर हर काम अकेले करती हैं क्योंकि वे किसी घरेलू सहायिका पर भरोसा नहीं कर पा रहीं। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके घर में काम करने वाली कुछ महिलाएं संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त थीं, जिससे उनका अनुभव बेहद नकारात्मक रहा।
“लगातार अजीब आवाजें, ऊपर से धमाके”
तनुश्री ने एक और वीडियो साझा किया जिसमें पृष्ठभूमि में तेज आवाजें सुनी जा सकती हैं। उन्होंने लिखा, “2020 से अब तक रोज़ाना घर के ऊपर और दरवाज़े के बाहर अजीब आवाजें आती हैं। मैंने कई बार बिल्डिंग मैनेजमेंट से शिकायत की लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा, आखिरकार शिकायत करना ही छोड़ दिया।”
स्वास्थ्य पर भी पड़ा असर
तनुश्री ने यह भी बताया कि वे क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम (Chronic Fatigue Syndrome) से जूझ रही हैं, जो उन्हें पिछले कई वर्षों के तनाव और चिंता के कारण हुआ है। उन्होंने लिखा, “आज मेरी तबीयत बेहद खराब थी। दिन-भर तनावपूर्ण माहौल रहा, जिससे मेरी हालत और बिगड़ गई। मैं मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए नियमित रूप से धार्मिक मंत्रों का जाप करती हूँ।”
जनता का समर्थन
तनुश्री के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग उनके समर्थन में सामने आए हैं। लोगों ने उनकी हिम्मत की सराहना की और प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की।
#MeToo आंदोलन की अहम आवाज रही हैं तनुश्री
गौरतलब है कि 2018 में तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर फिल्म की शूटिंग के दौरान यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, जिससे भारत में #MeToo आंदोलन की शुरुआत हुई थी। उन्होंने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर भी अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया था। हालाँकि, नाना पाटेकर को बाद में पुलिस द्वारा क्लीन चिट दे दी गई थी और अग्निहोत्री ने सभी आरोपों से इनकार किया था।