पिंण्डवाड़ा। नगर में मोहर्रम को लेकर मुस्लिम समाज ने तेज बारिश में भारी के साथ ताजिया निकाला। जानकारी अनुसार नगर में बुधवार (17 जुलाई) को मोहर्रम पर्व हजरत इमाम हुसैन की याद में त्योहार को लेकर विशेष तयारी के साथ मातमी धुन या हुसैन या अली की गूंज ढोल बाजे के साथ ताजिया निकाला। ताजिया इमाम वाड़ा से होते हुए मस्जिद के पास होकर प्रमुख मार्ग सुथार वास, सूर्य नारायण मंदिर के बाहर से होते हुए,रावल गली, मुख्य बाजार,उदयपुर रोड ,हरिजन मोहल्ला आमली रोड से पुनः इमाम वाड़ा में ठंडा किया गया। कही मुख्य चौराहों पर रुककर युवाओं ने बारिश में भी शस्त्रों से करतब करते हुए मातम की धुन के साथ मोहर्रम मनाया गया।
सुरक्षा को लेकर तहसीलदार मोहनलाल, पुलिस थाना अधिकारी हमीर सिंह भाटी मय जाप्ता, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता लोकेश सालवी, थाना अधिकारी जगदीशसिंह, हेड कांस्टेबल जगदीश कुमार,दिलीप कुमार,यातायात व्यवस्था को लेकर यातायात प्रभारी चौपाराम हैड कांस्टेबल,अभय सिंह गुर्जर कांस्टेबल,लोकेश मीणा कांस्टेबल,जितेंद्र सिंह कांस्टेबल,अरजी कांस्टेबल,ऋषिकेश मीणा कांस्टेबल,प्रवीण डामोर कांस्टेबल,रतनराम गरासिया कांस्टेबल,कालुराम चौधरी कांस्टेबल,मुकेश कांस्टेबल पुख्ता जाप्ता मौजूद रहा।
रिपोर्ट – विक्रम राजपुरोहित, पिंडवाड़ा