पाली। इस साल पाली में रामनवमी पर निकली शोभायात्रा कई मायनों में खास नजर आई। अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब रामनवमी की शोभायात्रा में चांदी के गहनों से सुज्जजित राम दरबार की झांकी शामिल की गई। इस शोभायात्रा में विभिन्न समाजों और सामाजिक संगठनों की 150 से ज्यादा झांकियां शामिल हुई। जिनके जरिए भगवान श्रीराम के जीवनचरित को दर्शाया गया। इसके साथ ही 3 अखाड़े भी शोभायात्रा में शामिल हुए, जो पूरे रास्ते हैरतअंगेज करतब दिखाते रहे।
शोभायात्रा के दौरान रास्ते में 200 से ज्यादा स्थानों पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया। शोभायात्रा पानी दरवाजा रघुनाथ मंदिर से गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई जो गोपीनाथ मंदिर, पल्लीवालों का बास, जर्दा बाजार, सर्राफा बाजार, उदयपुरिया बाजार, गोल निम्बड़ा, गुलजार चौक, राणा प्रताप चौक, पुरानी सब्जी मंडी, धानमंडी, घी का झंडा, फतेहपुरिया बाजार हाते हुए वापस रघुनाथ मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई।
पाली से हस्तपालसिंह की रिपोर्ट