
पाली जिले के गुड़ा ऐंदला गांव के निवासी रूपाराम सीरवी (उम्र 35 वर्ष), जो पिछले दो वर्षों से बलात्कार के एक मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद था, उसकी बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। जेल प्रशासन ने परिजनों को फोन पर सूचना दी कि उसकी मौत “साइलेंट हार्ट अटैक” से हुई है। हालांकि, जब परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव प्राप्त किया, तो उन्होंने मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान देखे और जेल में हत्या किए जाने की आशंका जताई।
गुरुवार सुबह जब रूपाराम के परिजन और सीरवी समाज के लोग शव को एम्बुलेंस में रखकर विरोध जताने निकले, तो पुलिस ने उन्हें गुंदोज के पास रोक लिया और गुंदोज के कानेलाव रोड स्थित समाज भवन में बैठाकर समझाइश का प्रयास किया। परिजन एवं समाजजनों ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि रूपाराम की मौत स्वाभाविक नहीं है, बल्कि उसे जेल में प्रताड़ित कर मारा गया है।
सांसद और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पाली सांसद पीपी चौधरी (परिषद पार्षद) और ग्रामीण पुलिस क्षेत्राधिकारी रतनाराम देवासी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों एवं समाज के प्रतिनिधियों से बातचीत कर निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकारी आर्थिक सहायता दिलाने का भी भरोसा दिलाया। अधिकारियों की समझाइश और समाज के वरिष्ठों के हस्तक्षेप के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।
मृतक के परिवार की हालत दयनीय
रूपाराम सीरवी के तीन छोटे बच्चे हैं। जेल में जाने के बाद से उसकी पत्नी और बच्चों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई थी। अब उसकी मौत के बाद परिजनों का कहना है कि सरकार को मृतक की पत्नी और बच्चों की देखभाल के लिए आर्थिक सहायता और पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए।
समाजजनों ने की सीबीआई जांच की मांग
समाज के लोगों ने इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग की है। सीओ रतनाराम देवासी ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि यदि वे लिखित में मांग करेंगे, तो सीबीआई जांच की सिफारिश की जाएगी। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान समाज में आक्रोश रहा और सभी ने एक स्वर में दोषियों को सजा दिलाने की मांग की।
इस दौरान उपस्थित रहे समाज के प्रतिनिधि
प्रदर्शन व वार्ता के दौरान सीरवी युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चौधरी, महासचिव भंवर चौधरी ‘किसान केसरी’, प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश सोलंकी, एडवोकेट रमेश चौधरी (करणवा), विजय सिंह मरुधर, कूपाराम सीरवी, गुंदोज चौताला अध्यक्ष गणाराम चौधरी, पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल चौधरी, पुनाराम राठौड़, नारायणलाल, हुक्मसिंह राजपुरोहित सहित 12 गांवों के समाज के बुजुर्ग, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी