एक्टर ‘Sushant Singh Rajput’ का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पूर्णिया जिले के महीदा में हुआ था. एक्टर पटना के राजीव नगर इलाके में रहते थे और पटना के ही संत करेन्स स्कूल में पढ़ाई की थी। वह पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे थे और उनका उपनाम गुलशन था। आपको बता दे सुशांत ने 2003 में AIEEE में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 7वीं हासिल की थीं।
उन्हें इंजीनियरिंग में कोई रुचि नहीं थी लेकिन उनके परिवार ने उन्हें कोई विकल्प नहीं दिया था जिससे वे असंतुष्ट थे। इसके बजाय वह एक अंतरिक्ष यात्री और बाद में वायु सेना पायलट बनना चाहते थे, लेकिन शाहरुख खान के प्रशंसक होने के कारण उनकी बॉलीवुड में भी रुचि थी। इसलिए उन्होंने अपने परिवार के खिलाफ जाकर इंजीनियरिंग छोड़ दी और अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। और साथ ही इंडस्ट्री मैं एक बड़ा मुकाम भी हासिल किया।
2020 में हुई थी सुशांत की मौत
सुशांत ने 14 जून 2020 को अपने कमरे के पंखे से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। एक्टर की मौत से पूरे देश को एक सदमा लगा था। कोरोना काल के दौरान इस खबर का आना सभी के लिए शॉकिंग था। एक्टर अपने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। बता दे मुंबई पुलिस ने सुशांत की मौत का कारण ‘आत्महत्या’ बताया था लेकिन सुशांत के परिवार और उनके फैंस अब भी इस बात पर यकीन करने से इनकार करते है।
बहन श्वेता हुई भावुक, थ्रोबैक वीडियो शेयर कर लिखा इमोशनल नोट
दिवगंत अभिनेता की चौथी बरसी पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर एक बार फिर से न्याय की मांग की है। श्वेता ने पोस्ट में लिखा कि भाई, आपको हमें छोड़ गए 4 साल हो गए हैं और हमें अभी तक नहीं पता कि 14 जून, 2020 को क्या हुआ था।
आपकी मौत एक रहस्य बनी हुई है। मैं असहाय महसूस कर रही हूं। उन्होंने आगे लिखा मैंने सच्चाई के लिए अनगिनत बार अधिकारियों से गुहार लगायी है मैं अब अपना धैर्य खो रही हूं और हार मानने का मन कर रहा है लेकिन आज, आखिरी बार,मैं उन सभी से पूछना चाहती हूं, जो इस मामले में मदद कर सकता है, वे अपने दिल पर हाथ रख खुद से पूछें कि क्या हम यह जानने के हकदार नहीं हैं कि हमारे भाई सुशांत के साथ क्या हुआ था?
क्या SSR इसके लायक हैं?
एक दूसरे पोस्ट में श्वेता ने पूछा कि, क्या इस क्रूर दुनिया में इतना शुद्ध और प्यार करना भाई की गलती थी? सुशांत के साथ अन्याय के 4 साल हो गए। क्या वह इसके लायक है?
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके चाहने वालों की संख्या में तनिक भी कमी नहीं आई है। उनके फैंस के दिल और दिमाग में आज भी वे जिंदा है। बता दे कि सुशांत मौत की गुत्थी अभी भी अनसुलझी है। अभी तक उनके रहस्यमयी मौत का खुलासा नहीं हो पाया है।
इसी बीच, सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। दरअसल, श्वेता ने हाल ही में पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में सुशांत को लेकर हैरान करने वाले कई खुलासे किए हैं।
गुच्छे से चाबी गायब
श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा कि जब आप अपार्टमेंट खाली करते हैं, तो आपको वहां की चाबियां लौटानी होती हैं, इसलिए जब हमने चाबियां वापस की तब अपार्टमेंट का काम देखने वाले व्यक्ति ने कहा कि भाई के कमरे की चाबी, चाबी के गुच्छे से गायब है। ऐसा क्यों था? कहां गई? हमने उस कमरे की चाबियां भी दी थीं, वे कहाँ गईं? सीसीटीवी कैमरे भी काम नहीं कर रहे थे। इसके अलावा श्वेता ने कहा कि भाई कभी भी अपना दरवाजा बंद नहीं करते थे, लेकिन उस दिन वह बंद था। ऐसा बहुत कुछ हुआ है जो समझ में नहीं आता।
जानकारी के लिए आपको बता दे की श्वेता सिंह कीर्ति ने एक पॉडकास्ट में प्रीतिका राव से बात करते हुए अपने और सुशांत के बीच का बॉन्ड भी शेयर किया था। उन्होंने ने बताया कि वे और सुशांत हमेशा साथ रहे। उन्होंने कहा- ‘मुझे उसकी मौजूदगी का एहसास होता है। “हम दोनों का एक क्यूट रिलेशनशिप रहा है”।” हम बिल्कुल ट्विन्स की तरह रहे। हमेशा साथ रहे और हम दोनों के बीच हमेशा हंसी-मजाक होता रहता था। “
सीबीआई(CBI) भरोसेमंद संस्था ?
रणवीर अल्लाहबादिया ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को लेकर श्वेता से पूछा कि क्या आपको लगता है कि सीबीआई कुछ छुपा रही है ?, क्या वह सच जानती है लेकिन इसे लोगो से छिपा रही है ?, इस पर श्वेता कहती हैं, ‘सीबीआई भरोसेमंद संस्था है जिस पर पूरे देश को विश्वास है।’
श्वेता ने कहा कि सीबीआई को कुछ सबूत खोजना चाहिए और कुछ रिजल्ट लेकर आना चाहिए। मुझे पूरा यकीन है कि उन्हें कुछ न कुछ जरूर मिलेगा। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि अगर यह आत्महत्या थी तो यह आत्महत्या क्यों थी? ऐसा क्यों हुआ? इसके पीछे का कारन क्या था?
उन्होंने इंटरव्यू में सुशांत के फैंस से इस लड़ाई मैं साथ खड़े रहने की मांग की और साथ ही सीबीआई से भी सहायता की गुहार लगाई। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज भी वह अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत के लिए इंसाफ की मांग कर रही हैं और जबतक उन्हें इन्साफ नहीं मिल जाता तब तक करती रहेंगी।
सुशांत को सुन सकती हैं श्वेता
श्वेता कहती है कि वो इस बात के साथ बिल्कुल कंफर्टेबल थीं कि वे सुशांत सिंह राजपूत को सुन सकती हैं और उनसे बात कर सकती हैं। फिजिकल बॉडी ना होने के बावजूद भी उनका अपने भाई से कनेक्शन है। श्वेता ने एक स्टोरी भी बताया कि कैसे मौत के बाद भी सुशांत सिंह राजपूत ने एयरपॉड्स ढूंढने में उनकी मदद की थी।
वो आगे कहती हैं, ‘भाई के मौत के बाद एक बार ऐसा हुआ कि मेरे एयरपॉड्स खो गए। मैं हर जगह उसे ढूंढ रही थी, लेकिन वे मुझे मिल नहीं रहा था। तो भाई ने धीरे से मेरे कान में कहा, मतलब मुझे ऐसा महसूस हुआ की वो कह रहा है कि तुम्हारा एयरपॉड तुम्हारे पर्दे के पीछे है. जाओ वहीं पर मिल जाएगा और मुझे बहुत अजीब लगा कि अरे ये क्या था। लेकिन जब मैं वहां गई तो वो वहीं पर रखा था। ओह माय गॉड भाई ये बहुत स्पूकी था।
बॉलीवुड के बर्ताव से ना खुश थे सुशांत
टॉक शो में श्वेता ने बताया कि बॉलीवुड ने कभी उनके भाई को नहीं अपनाया। उन्होंने एक किस्सा बताते हुए कहा कि जब सुशांत की फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ रिलीज हुई थी, तभी एक स्टारकिड की फिल्म भी रिलीज हुई। उन्होंने बताया कि फिल्म के समय सुशांत फोन में स्क्रॉल करते हुए कहा कि ‘ देखों सब स्टारकिड की फिल्म की प्रशंसा कर रहे है और उसकी फिल्म का जीकर तक नहीं कर रहे है। ये सारी बातें सुशांत को प्रभावित करती थी।
टीवी सीरियल से की थी अभिनय की शुरुआत
बता दे कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2008 में टीवी सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ से की थी लेकिन उन्हें लोकप्रियता टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली। पवित्र रिश्ता मैं उन्होंने अपने मानव के किरदार से लाखो फैंस का दिल जीत लिया था और उनके अभिनय की एक छाप आज भी उनके फैंस के दिलो मैं झलकती है।
टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ अर्चना और मानव की कहानी की है इस कहानी मैं अर्चना का किरदार अंकिता लोखंडे ने निभाया था आपको बता दे सुशांत और अंकिता शो के सेट पर मिले और दोनों का रिश्ता प्यार मै बदल गया। फैन्स को उनका ऑनस्क्रीन रोमांस भी खूब पसंद आया। दोनों काफी लम्बे समय तक लीव- इन रिलेशनशिप मैं रहे थे। भले ही दोनों का रिश्ता कई सालो पेहले ही टूट गया था लेकिन अंकिता, सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र Big Boss मैं अक्सर करते हुए नजर आई थी।
‘‘काई पो चे’ मूवी से किया था बॉलीवुड में डेब्यू
बता दे कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म ‘काई पो चे!’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ये फिल्म 22 फरवरी 2013 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सुशांत मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में उनके एक्टिंग को भी खूब सराहा गया था। हालांकि इस फिल्म में सुशांत के अलावा राजकुमार राव और अमित साध अहम रोल में थे।
आपको बता दे कि ‘काई पो छे’ फिल्म चेतन भगत की थ्री मिस्टेक्स ऑफ़ माय लाइफ नामक पुस्तक पर आधारित है। ‘काई पो चे’ फिल्म से जुड़ा एक किस्सा क्रिकेटर दिग्विजय देशमुख ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था आपको बता दे कि दिग्विजय सुशांत की पहली फिल्म का हिस्सा थे जिसमें उन्होंने एक युवा क्रिकेटर अली हाशमी की भूमिका निभाई थी।
दरसल दिग्विजय फिल्म के साथ साथ असल ज़िंदगी मैं भी क्रिकेटर बनना चाहते थे और सुशांत उन्हें एक सफल क्रिकेटर के रूप मैं देखना चाहते थे। उन्होंने सुशांत से एक वादा किया था कि जब तक उनका चयन क्रिकेट टीम मैं नहीं हो जाता तब तक वो उनसे नहीं मिलेंगे। बता दे वह चयनित होने में कामयाब तो हुए लेकिन अपना वादा निभाने में असफल रहे क्योंकि जब वह क्रिकेट टीम मैं चयनित होने के लिए गए, तब तक सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो चुका था और देशमुख उनसे मिलने में असफल रहे।
उन्होंने कहा कि सुशांत बहुत मददगार थे और पहले से ही उनके दृश्यों का पूर्वाभ्यास कर लेते थे, इसलिए वह सेट पर हमेशा अच्छी तरह से तैयार रहते थे। जानकारी के लिए आपको बता दे दिग्विजय को आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस ने खरीदा था। यह बिलकुल फिल्म के अंतिम सीन को दर्शाता है जहां ईशान की मौत के बाद अली हाशमी भारत के लिए अपना पहला मैच खेलते हैं।
‘केदारनाथ’ फिल्म
एक ऐसी फिल्म जिसमे सुशांत विवादों में तो रहे ही, लेकिन काफी चर्चित भी हुए थे । साल 2018 में आई सुशांत सिंह और सारा अली खान की फिल्म ‘केदारनाथ’ इस फिल्म ने उस वक्त काफी सुर्खियां बंटोरी थी । बता दे इस फिल्म को लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि फिल्म केदारनाथ का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया था। सुशांत की ये फिल्म साल 2013 में उत्तराखंड में आई केदारनाथ आपदा पर बनी थी। इस पर आरोप यह था कि फिल्म उत्तराखण्ड की संस्कृति और परंपराओं को ताक पर रखकर बनी है।
याचिकाकर्ता स्वामी दर्शन भारती का कहना था कि फिल्म निर्माता अभिषेक कपूर ने केदारनाथ की आपदा को लव जिहाद से जोड़कर आस्था और विश्वास पर प्रहार किया है। हालांकि बाद में ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। और लोगों ने इसे बेहद पसंद किया था। इस फिल्म के फिल्ममेकर अभिषेक कपूर ने सुशांत के मौत के बाद एक इंटरव्यू मैं उनको लेकर खुलासा किया था। जिसमे उन्होंने कहा था कि सुशांत ‘केदारनाथ’ के दौरान कथित तौर पर परेशान थे।
इसलिए परेशान रहते थे सुशांत
अभिषेक ने आगे बताया, ‘उस दौरान ऐसा लग रहा था कि सुशांत काफी मुश्किल हालात से गुजर रहे हैं। मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूती होने के बावजूद, वह अलग और असहाय महसूस कर रहा था। जैसे कि वह अपना रास्ता खो रहा हो। उसके बारे में कई गलत आर्टिकल्स भी आ रहे थे, जिससे वह काफी परेशान रहने लगा था। जबकि उसके सहनशक्ति काफी मजबूत थी। वह एक सुलझा हुआ इंसान था। उन्होंने यह भी बताया कि सुशांत कैसे कड़ाके की ठंड पड़ने पर भी जी-जान से शूटिंग करते थे और सारा अली खान को भी ऐसा करने के लिेए मोटिवेट करते थे। उन्होंने कहा की वह बहुत सुलझा हुआ इंसान था। फिल्म ‘काई पो चे’ के बाद हर फिल्ममेकर सुशांत को अपनी फिल्म मैं लेने के बारे में सोच रहे थे। मैं भी इसमें से एक था।
‘दिल बेचारा’ सुशांत की आखिरी फिल्म
बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ थी। ये फिल्म 24 जुलाई 2020 को रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज से पहले ही सुशांत की मौत हो गई थी। इस फिल्म का निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया है। इस फिल्म को देख कर कहा जा सकता है की ये बहुत दुख की बात है कि इस फिल्म मैं भी उनका अभिनय सबको खुश करके, अंत मै कैंसर से मर जाने का है जैसे मानो उन्होंने अपने असल जिंदगी के साथ साथ अपने अभिनय की जिंदगी को भी अलविदा कह दिया।
आपको बता दे दिंवगत अभिनेता अपनी आखरी फिल्म के शूटिंग के दौरान यौन उत्पीड़न के आरोपों का शिकार हुए थे जानकारी के लिए बता दे उस समय #MeToo को लेकर एक बड़ा बवाल मचा हुआ था उसी बीच फिल्म दिल बेचारा मैं उनकी सह-कलाकार संजना सांघी को लेकर उनपर उनके साथ बतमीज़ी छेड़ छाड़ का आरोप उनपर लगाया जा रहा था। हलाकि इस बात मैं बिलकुल भी सच्चाई नहीं थी।
जिसके बाद सुशांत ने सोशल मीडिया पर अपनी बातचीत के स्क्रीनशॉट साझा किए थे और दुर्व्यवहार के किसी भी मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया था। संजना ने उन आरोपों पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दी, जिनमें दावा किया गया था कि वह पीड़िता थी बाद में, संजना ने भी आरोपों को “निराधार” और “निराधार कहानियाँ” कहकर खारिज कर दिया था।
उन्होंने 2018 में सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर खुलकर बात की और कहा कि वह अपने सह-कलाकार के खिलाफ लगाए गए यौन दुर्व्यवहार के आरोपों से “परेशान” थीं।
इस पर सुशांत की आखरी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू मैं सवाल किया था कि सुशांत के खिलाफ लगाए गए #MeToo आरोपों पर सफाई देने में संजना सांघी को इतना समय क्यों लगा।
लगातार हर जगह से ये सवाल आने पर आखिरकार संजना ने इस पर अपनी चुपी तोड़ी और एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, “वो लोग इसे समय के रूप में देखते हैं कि इतना समय क्यों लगा , लेकिन सच्चाई यह है कि वो हमारी वास्तविकता नहीं जानते हैं।
यदि वे झूठ के स्पष्ट होने का इंतजार कर रहे थे , तो मैं उस संस्कृति को कायम नहीं रखना चाहती । मैं ऐसी जगह पर नहीं रहना चाहती जहां मेरे बारे में लिखी गई हर अफवाह पर मुझे अपने भरोसेमंद सहयोगियों के साथ बार-बार आकर स्पष्टीकरण देना पड़े। पहली बात तो यह है कि मुझे कुछ भी स्पष्ट करने की जरूरत नहीं होनी चाहिए थी। क्योंकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था’।
जानकारी के लिए बता दे रिया चक्रवर्ती सुशांत के मौत के पहले उनके साथ उनके अपार्टमेंट मैं ही रहती थी और उनपर सुशांत सिंह ड्रग्स केस में NCB ने चार्जशीट फाइल की थी।, जिसमें रिया चक्रवर्ती का नाम भी शामिल था। NCB चार्जशीट में आरोप लगाया गया था कि रिया गांजा लेकर सुशांत को दिया करती थीं और उनके मर्डर केस मैं रिया जेल भी जा चुकी है। हलाकि अभीतक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है की उनपर लगे आरोप कितने सही थे।अब वह जेल से बहार है और फिरसे अपने कदम बॉलीवुड मैं ज़माने की कोशिश कर रही है।
सुशांत सिंह राजपूत में एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं थीं, वह बौद्धिक रूप से भी काफी अच्छे थे। जानकारी के लिए बता दे उन्होंने नासा में स्पेशल ट्रेनिंग भी ली थी और यह ट्रेनिंग लेने वाले सुशांत पहले भारतीय अभिनेता है। दरअसल बड़े पर्दे पर अंतरिक्ष यात्री की भूमिका निभाने के लिए उन्होंने अपनी फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ कैरेक्टर में फिट बैठने के लिए नासा में स्पेशल ट्रेनिंग ली थी।
जैसा की हम सभी जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत को अंतरिक्ष, विज्ञान और चांद-तारों में काफी गहरा दिलचस्प था। वह उनसे जुड़ी किताबें भी पढ़ते थे। वह बॉलीवुड के अन्य कलाकारों से ज्यादा इनके बारे में जानकार थे। इसमें इतनी ज्यादा रूचि होने की वजह से ही उन्होंने चांद पर जमीन ख़रीदा था । इस जमीन को देखने के लिए उन्होंने लाखों रुपए ख़र्च करके एक टेलीस्कोप भी खरीदा था। बता दे सुशांत बॉलीवुड के इकलौते ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने चांद पर जमीन ख़रीदा था।
उनको आध्यात्मिकता से भी बहोत लगाव था। वह शिवजी के बहोत बड़े भक्त थे उन्होंने केदारनाथ फिल्म के दौरान एक इंटरव्यू मैं कहा था ‘मैंने हमेशा खुदको शिव भगवान के करीब महसूस किया है। उन्होंने मेरे सबसे कठिन समय में मेरा मार्गदर्शन किया,” उनकी बहन श्वेता का भी यही कहना है। और उनकी बहन चाहती है की सब उन्हें एक मिसाल के तौर पर याद करे और उनका नाम हमेशा के लिए अमर करे।
रिपोर्ट: अदिति झा, मुंबई