
Jaisalmer। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम डी सोनी ने बताया कि जैसलमेर शहरी क्षेत्र में मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सर्वे अभियान अंतर्गत गठित 11 टीमों द्वारा शनिवार से कार्य प्रारंभ किया गया है। गठित टीमों में विभागीय कार्मिकों व आशा सहयोगिनी को शामिल किया गया है। तथा टीमों के कार्य की मॉनिटरिंग के लिए सुपरवाइजरो को भी नियुक्त किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि जैसलमेर शहरी क्षेत्र के लिए गठित 11 टीमों के कार्मिकों द्वारा तीन दिन में आवंटित कार्यक्षेत्र में जाकर 2 हजार 308 घरों का सर्वे कार्य करके 9 हजार 754 कंटेनरो की जांच की गई है। टीमों द्वारा 3 हजार 3 स्थानों में टेमीफोज डालने की कार्यवाही की गई। डॉ सोनी ने बताया कि टीमों के सदस्यों द्वारा घरों पर मार्किंग करने, मौसमी बीमारियों के बचाव उपचार के संबंध में आमजन को जागरूक करने तथा प्रभावी रूप से एंटी लार्वा गतिविधियों संपादित करने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा शहरी क्षेत्र में फोगिंग कार्य किया जा रहा है।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा