
राजसमंद (Rajsamand) नाथद्वारा द अंकुर बी.एड. महाविद्यालय में आज स्वच्छता अभियान के तहत विद्यार्थियों द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना तथा स्वच्छ भारत मिशन को गति प्रदान करना था। महाविद्यालय के निदेशक विपुल कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं बल्कि एक संस्कार है, जिसे हमें जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। रैली में विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियां, बैनर एवं नारे लगा कर आमजन को साफ-सफाई का संदेश दिया। रैली महाविद्यालय से कनवा बस्ती, तेलिया का तालाब में होते हुए कॉलेज प्रांगण में संपन्न हुई। कार्यक्रम की सफलता में प्राचार्य डॉ. प्रदीप पानेरी एवं प्रबंधक किशोर व्यास का विशेष सहयोग रहा। इस रैली के समन्वय वेद ग्रुप के प्रो .तुलसीराम व्यास एवं चेतना सांचिहर रहे इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
