जसवंतपुरा। साठ वर्ष पूर्व सन-1961 में विद्यार्थियों द्वारा हस्तलिखित पत्रिका नव-जागृति से प्रेरणा लेकर पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र परिषद का गठन किया गया। राजनीति विज्ञान के व्याख्याता पृथ्वीराज के मार्गदर्शन में चुनाव से गठित परिषद में छह पदों हेतु उपस्थित 519 विद्यार्थी मतदाताओं द्वारा 13 बूथों पर मतदान के छह चरणों में मात्र एक घंटे में कुल 3114 मत डाले गए।
छात्र परिषद में प्रवक्ता पद पर कंचन कंवर कक्षा 12 (विज्ञान वर्ग), स्वास्थ्य मंत्री सुबोध कुमार कक्षा 11 (वाणिज्य वर्ग), क्रीड़ा मंत्री मयूर कुमार बी कक्षा 12 (कला वर्ग ), साहित्य मंत्री मयूर कुमार एच कक्षा 12 (कला वर्ग ) श्रम मंत्री हरीश कुमार कक्षा 11 (विज्ञान वर्ग), सांस्कृतिक मंत्री उर्मिला बानो कक्षा 12 (विज्ञान वर्ग), निर्वाचित हुए। प्राचार्य विक्रम सिंह ने बताया कि परिषद के गठन का उद्देश्य शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सहभागिता से विद्यालय के शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक वातावरण को और श्रेष्ठतम बनाना है।
परिषद गठन की संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान उप प्राचार्य दिनेश कुमार, जयंतीराम, बाबूलाल, हितेश कुमार, बुधाराम, धीरज कुमार, केसाराम, अमित कुमार सहित समस्त स्टाफ ने सक्रिय उपस्थित निभाई। यह जानकारी पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की नव निर्वाचित प्रवक्ता कंचन कंवर ने मुहैया करवाई।