भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद उत्तर पश्चिम रीजन की सत्र 2024-25 की कार्यशाला आयोजित की गई। रीजन अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में जयपुर भवन के रीजनल भवन हेतु सहयोग के लिए सुभाष शाखा भीलवाड़ा ने 2,75,000 रूपये राष्ट्रीय प्रोजेक्ट सदस्य, बलराज आचार्य के माध्यम से दिए। रीजनल संरक्षक शांतिलाल लाल पानगाड़िया ने 51 हजार रूपये दिए।
राष्ट्रीय प्रोजेक्ट सदस्य कमल किशोर व्यास ने 21,000 रूपये, प्रांतीय उपाध्यक्ष सतीश तापडीया ने 21,000 रूपये, गिरीश अग्रवाल, शाखा विवेकानंद भीलवाड़ा ने 11,000 रूपये का सहयोग किया। कुल सहयोग राशी 3,79,000 रूपये दी गई। महासचिव संदीप बाल्दी ने बताया कि कार्यशाला सेवा और संस्कार के कार्यों को देखने के लिए बनाए गए सात प्रातों की रही। कार्यशाला में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्श गोयल (पूर्व न्यायाधीश), राष्ट्रीय महामंत्री दुर्गादत्त शर्मा व राष्ट्रीय वित्त मंत्री महेश बाबू गुप्ता का मार्गदर्शन रहा।
इस कार्यशाला में भारत विकास परिषद के विभिन्न प्रकल्प भारत को जानो, समूह गान प्रतियोगिता, रक्तदान, नेत्रदान, देहदान, परिवार प्रबोधन और संस्कृति सप्ताह पर विशेष चर्चा हुई। कार्यशाला में सभी सात प्रातों के अध्यक्ष, महासचिव, प्रांतीय उपाध्यक्ष संपर्क, प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा, प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार, संयुक्त महासचिव, प्रांतीय संगठन सचिव, महिला संयोजिका ने भाग लिया।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा