
Sojat: सोजत क्षेत्र के बगड़ी नगर स्थित महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में साइबर सुरक्षा (Cyber Crime) एवं महिला अपराध विषय पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराध और महिला संबंधी अपराधों के प्रति सजग रहने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को तकनीकी खतरों और कानूनी उपायों से अवगत कराना रहा।
विद्यालय के संस्था प्रधान दिनेश कुमार ने बताया कि कार्यशाला में बगड़ी थाना प्रभारी भंवराराम ने महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं साइबर एक्सपर्ट एवं पुलिस कांस्टेबल मुकेश चौहान ने सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, साइबर धोखाधड़ी से बचाव, और आवश्यकता पड़ने पर पुलिस सहायता लेने की प्रक्रिया पर विद्यार्थियों को जागरूक किया।
कार्यक्रम में पुलिस चौकी कंटालिया प्रभारी एएसआई मलाराम ने भी अपने विचार व्यक्त किए और छात्रों को सतर्क रहने की प्रेरणा दी।
रिपोर्ट : बाबूलाल पंवार