
सोजत जाडन (Sojat) से मारवाड़ जाने वाली सड़क पर एक नर कंकाल मिला। मौके पर सोजत पुलिस और एफएसएल टीम पहुंची। पाली से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, सोजत पुलिस उप अधीक्षक जेठूसिंह करनोत, और शिवपुर थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर मारवाड़ जंक्शन के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया। यह मामला शिवपुरा थाना क्षेत्र का है। पास में पड़े कपड़ों के आधार पर मृतक की पहचान 60 वर्षीय रामस्वरूप बावरी, निवासी खारडी, थाना सोजत रोड के रूप में हुई। परिजनों ने 24 अप्रैल को रामस्वरूप की गुमशुदगी की रिपोर्ट सोजत रोड थाने में दर्ज करवाई थी। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार