जैसलमेर। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने गुरुवार (23 मई, 2024) को ग्राम पंचायत अमरसागर में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाए सुनी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए कि विभाग स्तर से होने वाली समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर लोगों को राहत दें। उन्होंने विशेष रुप से पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे नियमित रुप से जलापूर्ति कर लोगों को इस भीषण गर्मी में समय पर पीने का पानी उपलब्ध कराए। वहीं पर्याप्त वॉल्टेज के साथ विद्युत सप्लाई करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को बिजली की समस्या नहीं झेलनी पड़े।
रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष अमरसागर पंचायत की सरपंच पूनम मेघराज परिहार एवं अन्य ग्रामीणों ने प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया कि अमरसागर में पानी की समस्या है वहीं विद्युत वॉल्टेज कम आ रहा है। जिला कलक्टर ने मौके पर ही अधिशाषी अभियंता जलदाय से पेयजल सप्लाई की जानकारी ली तो बताया कि यहां एक नलकूप से पानी सप्लाई की जा रही है। जिला कलक्टर ने अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि वे शहर के निकटतम स्थित ग्राम पंचायत अमरसागर में पीने के पानी की सप्लाई सुचारु करें।
इसके साथ ही जिला कलक्टर ने सरपंच की विद्युत सम्बन्धी समस्या के संबंध में विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि वे यहां हो रही विद्युत वॉल्टेज की जांच करायें एवं इस भीषण गर्मी में पर्याप्त वॉल्टेज के साथ विद्युत सप्लाई करवाना सुनिश्चित करें। रात्रि चौपाल के दौरान वार्ड पंच ईशेखां, उप सरपंच श्रीमती पदमादेवी, समाजसेवी भगवानसिंह परिहार, प्रेमकिशोर माली एवं स्वरुप माली ने जिला कलक्टर के समक्ष में अमरसागर तालाब के आगोर में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के सम्बन्ध में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया।
इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे युआईटी अधिकारियों के साथ विकास अधिकारी की टीम बना कर पहले इसकी जांच करायें एवं अतिक्रमण पाए जाने पर इसे हटाने की कार्यवाही करावें। रात्रि चौपाल में समाजसेवी मेघराज परिहार ने अमरसागर में स्वीकृत राजकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण के लिए राज्य सरकार से बजट आवंटन कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। जिला कलक्टर ने बताया कि इसके संबंध में शिक्षा विभाग से आवश्यक कार्यवाही करवाएगें।
इसके साथ ही सरपंच ने ग्राम पंचायत अमरसागर के आबादी विस्तार की स्वीकृति कराने के सम्बन्ध में प्रार्थना-पत्र दिया। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने खुले मन से अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं के संबंध में प्रार्थना-पत्र जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। रात्रि चौपाल के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिलापरिषद भागीरथ विश्नोई, विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर अजयसिंह नाथावत के साथ ही पानी, बिजली, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास तथा अन्य विभागों के अधिकारी के साथ अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा, जैसलमेर