पाली में फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के 6 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। उल्टी, चक्कर और कमजोरी होने की शिकायत पर सभी को इलाज के लिए देर शाम पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार घटना पाली जिले के चाटेलाव गांव की है। 55 साल के केसाराम बावरी के परिवार ने मंगलवार को नवरात्र में उपवास रखा था।
दोपहर में उन्होंने साबूदाना बाजार से खरीद कर उसमें दूध डालकर खीर बनाई। जिसे खाने के कुछ घंटे बाद परिवार के सभी सदस्यों को उल्टियां होने लगी, चक्कर आने लगे और बॉडी में कमजोरी महसूस होने लगी। इस पर गांव में एक क्लिनिक पर गए, लेकिन वह बंद मिला। ऐसे में रिश्तेदारों की मदद से मंगलवार देर शाम को सभी को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें भर्ती कर लिया है।
पाली के चाटेलाव गांव निवासी 55 साल का केसाराम पुत्र तेजाराम बावरी, उनकी 50 वर्षीय पत्नी कन्यादेवी, 18 साल की बेटी केलम, एक साल की पोती अर्पिता, 27 साल का बेटा भूराराम और 25 साल की नेतल पत्नी सरदारराम की तबीयत बिगड़ी जिन्हें बांगड़ हॉस्पिटल भर्ती किया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर है।