
Sirohi। शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सिरोही स्थित पीएमश्री बालिका विद्यालय ने प्रवेशोत्सव अभियान के तहत झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले और घुमन्तू परिवारों के बच्चों को प्री प्राइमरी कक्षाओं से जोड़ा। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री व पीएमश्री योजना प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार इस पहल से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े बच्चों को भी शिक्षा की मुख्यधारा में लाने का कार्य होगा। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चे प्री प्राइमरी की शिक्षा से वंचित थे। इस अभियान के तहत अब इन बच्चों का भला होगा।
पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भाग दो में प्री-प्राइमरी कक्षाओं का संचालन प्रारंभ कल से किया जाएगा। यह कार्य पीएमश्री योजना के तहत किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य सबको गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराना है। पीएम श्री योजना प्रभारी राव, चन्द्रकांता चौहान,सोनल राठौड़ ने विशेष रूप से झुग्गी-झोड़ी क्षेत्रों में जाकर माता-पिता को समझाया गया। जिससे कई अभिभावक अपने बच्चों को प्री प्राइमरी स्कूल भेजने के लिए प्रेरित हुए। पांच विद्यार्थियों को भामाशाह भूपेश भाई प्रजापत राष्ट्रीय अध्यक्ष पोशी देवी नोपाजी प्रजापत सेवा ट्रस्ट की तरफ से गणवेश वितरित किए।
रिपोर्ट – महेश परबत गोस्वामी