
बॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani) के घर खुशियों की दस्तक हुई है। 15 जुलाई की शाम मुंबई के रिलायंस अस्पताल में कियारा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि यह नॉर्मल डिलीवरी था और मां-बेटी दोनों स्वस्थ हैं।
इस खूबसूरत कपल ने फरवरी 2023 में राजस्थान के एक निजी समारोह में शादी रचाई थी। इसी साल की शुरुआत में दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। एक तस्वीर में दोनों ने नन्हे बेबी सॉक्स को अपने हाथों में थाम रखा था, जिसके साथ लिखा था— “हमारी ज़िंदगी का सबसे अनमोल तोहफा… जल्द आ रहा है!”
सिद्धार्थ और कियारा की प्रेम कहानी फिल्म शेरशाह के दौरान शुरू हुई थी, जिसमें सिद्धार्थ ने कैप्टन विक्रम बत्रा और कियारा ने डिंपल चीमा का किरदार निभाया था। पर्दे पर शुरू हुई ये केमिस्ट्री जल्द ही हकीकत बन गई और दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थाम लिया।
शादी के बाद से ही ये जोड़ी सोशल मीडिया पर अपने खूबसूरत पलों की झलकियां साझा करती रही है। जैसे ही बेटी के जन्म की खबर सामने आई, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े नामी सितारों ने उन्हें बधाइयों से सराबोर कर दिया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो—
कियारा आडवाणी जल्द ही वार 2 में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर भी होंगे। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज़ की जाएगी।
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा परम सुंदरी में जान्हवी कपूर के साथ रोमांटिक कॉमेडी करते दिखेंगे। इसके अलावा वो एकता कपूर की प्रोडक्शन में बन रही VVAN: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट पर भी काम कर रहे हैं।
बेटी के आगमन के साथ ही यह जोड़ी न केवल निजी जीवन में बल्कि प्रोफेशनल मोर्चे पर भी नए अध्याय की शुरुआत कर रही है। फैन्स अब इनकी झलक के साथ-साथ नन्ही मेहमान की पहली तस्वीर का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।