राजस्थान के पिंडवाड़ा में श्री जैन संघ पिंडवाड़ा द्वारा श्री महावीर स्वामी शासन स्थापना दिवस मनाया गया। जैन संघ सचिव एवं वेप्स मंडल अध्यक्ष मनीष जैन के अनुसार सुबह 6.15 बजे धर्मशाला से प्रभात फेरी का आयोजन हुआ। जो नगर के मुख्य मार्गो से सभी को शासन स्थापना दिवस की खुशी में लड्डू वितरित करते हुये जयकारा लगाते हूए पुनः धर्मशाला में सभा के रूप में परिवर्तित हुई।
धर्मशाला में इस दिन की महत्ता पर गुरूजी श्री विनय भाई ने अपने विचार व्यक्त किये। चरमतीर्थाधिपती श्री महावीर स्वामी भगवान् को वैशाख सुद 10 को केवलज्ञान की प्राप्ति हुई। उसके पश्चात भवी जीवो पर करुणा भाव एवं उपकार करते हुयेबीआज ही के दिन वैशाख सुद 11 को श्री महावीर स्वामी भगवान् ने अपापापुरी (बिहार) में शासन की स्थापना की थी इसी दिन श्री गौतम स्वामी आदि गणधर भगवंत एवं साध्वीजी श्री चंदनबाला श्री जी ने प्रभु के पास दीक्षा ग्रहण कर अपनी आत्मा का कल्याण किया।
इस पावन अवसर पर शाम को 7 बजे मंदिर में प्रभु भक्ति आदि का आयोजन रखा गया। बता दे इस आयोजन में धर्मावलंबियो ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया।
रिपोर्ट: विक्रम राज पुरोहीत, पिंडवाड़ा