Bhilwara : में शिखर संगम कार्यक्रम 28 को, आयेगे राष्ट्रीय पदाधिकारी। (पंकज पोरवाल) राष्ट्रीय माहेश्वरी महिला संगठन का शिखर संगम कार्यक्रम भीलवाड़ा में 28 जून शनिवार को शाम 3.30 बजे से रामस्नेही वाटिका मे राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित होगा। पश्चिमांचल संयुक्त मंत्री श्रीमती शिखा भदादा ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रदेश, जिला संगठन और नगर माहेश्वरी महिला संस्थान, भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले शिखर संगम कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा राष्ट्रीय संगठन मंत्री ममता मोदानी ने लिया। प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सीमा कोगटा, जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति लोहिया, और नगर अध्यक्ष डॉ. सुमन सोनी ने बताया की शिखर संगम कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मंजू बांगड़ (कानपुर), राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती ज्योति राठी (छत्तीसगढ़), कोषाध्यक्ष श्रीमती किरण लड्डा (दिल्ली), निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती आशा माहेश्वरी (कोटा), पश्चिमांचल उपाध्यक्ष श्रीमती मधु बाहेती (कोटा), पश्चिमांचल संयुक्त मंत्री श्रीमती शिखा भदादा (भीलवाड़ा), अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
इस विशेष अवसर पर भीलवाड़ा जिला, तहसील, नगर, और क्षेत्रीय स्तर की लगभग 200 महिला पदाधिकारी उपस्थित रहेंगी जो कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक बढ़ाएंगी। कार्यक्रम की तैयारी में प्रभारी मोना डाड और विनीता तोषनीवाल ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को योजनाबद्ध तरीके से निभा रहे हैं, ताकि यह आयोजन भव्यता और गरिमा के साथ संपन्न हो सके। कार्यक्रम की प्रोजेक्ट प्रभारी, जिला सचिव श्रीमती भारती बाहेती और नगर सचिव श्रीमती सोनल माहेश्वरी ने बताया कि इस अवसर दुर्गा वाहिनी की आत्मसुरक्षा कार्यशाला, (यशोदा मंडोवरा) द्वारा संचालित, कन्यादान योजना, मेडिकल बैंक का विस्तार, शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना, सेवाश्रम स्कूल के बच्चों हेतु भोजन की प्लेट वितरण, सहित कई महत्वपूर्ण सामाजिक सेवाओं को भी शामिल किया जाएगा।
तैयारियों में निशा काकानी, अंकिता राठी, स्नेहलता तोषनीवाल, सीमा बिड़ला, मधु डाड, और संध्या आगीवाल सहित कई अन्य सदस्य भी अपने-अपने उत्तरदायित्व निभा रहे हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सेवा, और संगठनात्मक एकता को मजबूती देना है। यह आयोजन माहेश्वरी समाज की महिलाओं को एक साथ लाने, उनके अनुभवों को साझा करने और समाज व राष्ट्र के निर्माण में उनकी भूमिका को और अधिक सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भीलवाड़ा में होने वाला यह ष्शिखर संगमष् महिला नेतृत्व के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगा और सामाजिक कार्यों को नई दिशा देगा।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल