भीलवाड़ा। श्री श्याम युवा मित्र मण्डल समिति (रजि) भीलवाड़ा द्वारा आयोजित भीलवाड़ा से खाटूधाम सप्तम श्रीश्याम निशान पदयात्रा दिनांक 18 फरवरी को प्रातः 6 बजे बाबा श्री श्याम एवं निशानों की पूजा अर्चना करके श्री श्याम मंदिर सी सेक्टर शास्त्री नगर से जय जय श्री श्याम के जयकारों एवं ढोल नगाड़ों की करतल ध्वनि के साथ रवाना हुई। जिसका शहर के मुख्य मार्गों पर श्याम भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा एवं पदयात्रियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। मण्डल के अध्यक्ष विवेक बेरीवाला ने बताया की 285 किलोमीटर की 11 दिवसीय निशान पदयात्रा भीलवाड़ा से रवाना होकर लांबिया, गुलाबपुरा, बांदनवाडा, नसीराबाद, सीलोरा, सांभर, रेनवाल एवं पचार होते हुए दिनांक 28 फरवरी को बाबा श्री श्याम के चरणों मे निशान अर्पण कर पूर्ण होगी।
यात्रा मे विवेक बेरीवाला के साथ कुशल अग्रवाल, आयुष गर्ग, देवेन्द्र राणावत, पूरण सिंह, कुलदीप सिंह, शुभम अग्रवाल, विशेष शर्मा, मनीष हिरानी, गुंजन सैनी, पवन गोयल, नितिन गोयल, हर्षल गर्ग, लोकेश सोनी, वर्दीचन्द शर्मा, रितेश गर्ग, संजय अग्रवाल, अंगद परसरामपूरिया, जयदीप मिश्रा, संजय चौधरी, सज्जन अग्रवाल, सत्य प्रकाश लोहिया, सिद्धार्थ बूबना, तेजु लाल माली एवं अन्य श्याम भक्त बाबा श्री श्याम के निशान लेकर रवाना हुए। यात्रा के दौरान ग्राम भोजियावास (किशनगढ़) मे दिनांक 23 फरवरी को पारस बेरीवाला एवं अक्षत अग्रवाल द्वारा संगीतमय सुन्दरकांड पाठ किया जाएगा एवं बाबा श्री श्याम को भजनों से रिझाया जाएगा।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल