पश्चिमी राजस्थान की थार नगरी बाड़मेर जिला मुख्यालय बृज नगर में इस भयंकर भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पानी पीने की व्यवस्था हेतु परिंडा लगाते हुए,, जिज्ञासा ने कहा बेजुबान परिंदों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है, गर्मी के मौसम में पशु-पक्षी भी बेहाल रहते हैं।
इनके दाना-पानी की व्यवस्था करना पुण्य कार्य है, परिण्डे लगाना महत्वपूर्ण नहीं है, उन परिण्डों की नियमित जल सेवा करना जरूरी है। भयंकर भीषण गर्मी में पक्षीयो के लिए सबसे पहले हम व आप सब मिलकर संकल्प लें हर रोज यानी नियमित पक्षियों को दाना व पानी देने का कार्य करें और हम आगे औरों को समझाये।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर