
Jaisalmer। पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री-राजस्थान चैप्टर ने पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार के सहयोग से राज्य में पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन मंगलवार (22 जुलाई, 2025) को होटल डेजर्ट टूलिप, जैसलमेर में किया।
संगोष्ठी के दौरान जितेंद्रसिंह राठौड़, को-चेयर, पीएचडीसीसीआई -राजस्थान चौप्टर एवं जैसलमेर के प्रमुख पर्यटन उद्यमी ने अपने स्वागत उद्बोधन में पर्यटकों को राज्य में सुरक्षित एवं संरक्षित वातावरण एवं अनुभव प्रदान करने की आवश्यकता पर विशेष बल देते हुए कहा की जैसलमेर में पर्यटन एक प्रमुख उद्योग है तथा इसका जिले की अर्थव्यवस्था में 80 फीसदी से ज्यादा योगदान है।
जैसलमेर में पर्यटन का चरित्र तेजी से बदल रहा है एवं विगत कुछ वर्षों में एडवेंचर टूरिज्म, रूरल टूरिज्म, एक्सपेरिंसल टूरिज्म, जीप एवं ऊंट सफारी, कैंपिंग स्थलों विशेष रूप से सम एवं खुहड़ी इलाकों में, इन गतिविधियों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है जिसके फलस्वरूप देशी विदेशी पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना सभी हितधारकों को प्राथमिकता होनी चाहिए एवं पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार भी इस मामले में संवेदनशील एवं प्रतिबद्ध है।
साथ ही जैसलमेर में डिजिटल फ्रॉड, फर्जी वेबसाइट एवं लपकों के द्वारा पर्यटकों के शिकार होने गाईडो द्वारा नकली चांदी का सामान पर्यटकों को खरीदवा कर भारी कमीसन के लिए जैसलमेर की शाख पर बटा लगाने जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही है जिसके फलस्वरूप राज्य एवं जिले में पर्यटन विकास पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। कार्यक्रम के दौरान कमलेश्वर सिंह सहायक निदेशक, पर्यटन विभाग, जैसलमेर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में मंदिर पैलेस, जैसलमेर के प्रबंध निदेशक शिवेन्द्रसिंह, जैसलमेर टूरिस्ट गाइड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अरुण पुरोहित, होटल व्यवसायी एवं जैसलमेर टूरिज्म गिल्ड के उपेन्द्रसिंह राठौड़, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग प्रवीण प्रकाश चौहान जैसलमेर के पर्यटन उद्यमी गजेन्द्रसिंह सोढ़ा, किला संरक्षण समिति, जैसलमेर के विमल गोपा, किला संरक्षण समिति, जैसलमेर के मनोज व्यास, सूर्यागढ़, जैसलमेर के महाप्रबंधक सुरेश कुमार, आई लव फाउंडेशन की परियोजना निदेशक सुश्री शाहीन हसन, जैसलमेर के वरिष्ठ व्याख्याता एवं रंगकर्मी प्रो. विजय बल्लानी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा