पिंडवाड़ा। कार्यालय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल झाडोली ब्लॉक स्थानीय विद्यालय में पीटीए बैठक का आयोजन संस्था प्रधान श्याम सुंदर व्यास की अध्यक्षता में हुआ। संस्था प्रधान ने बताया कि सत्र की इस प्रथम पीटीए बैठक में 200 की संख्या में अभिभावकों ने सहभागिता की। बैठक में एसटी प्रतिनिधि के रूप में वीदाराम राजपुरा, एससी प्रतिनिधि के रूप में वेव्यानी धर्मपत्नी कानाराम पिंडवाडा, अभिभावक प्रतिनिधि व पीटीए अध्यक्ष भंवर सिंह पिंडवाडा, अन्य अभिभावक सदस्य भूपेंद्र पिंडवाडा, महिला प्रतिनिधि तारा धर्मपत्नी अभिषेक ऐसाउ का सर्व सम्मति से चयन किया गया।
प्राचार्य ने वार्षिक प्रतिवेदन में विद्यालय की उपलब्धियों और कुछ वान्छनीय आवश्यकताओं को अभिभावकों के समक्ष रखा। जिस पर अभिभावकों ने संस्था प्रधान को आश्वस्त करते हुए बढ्चढ़ विद्यालय एवं छात्र हित में घोषणायें की। भबूतमल जी पुत्र हीराराम एवं राजेश प्रजापत पुत्र गोरखा जी ने सामूहिक रूप से वाटर आरओ मय कूलर सिस्टम, भूपेंद्र कुमार पुत्र हिम्मतमल जी ने पाँच पानी केन, भँवर सिंह परमार पिंडवाडा पाँच केन, महेंद्र सिंह ने एक छत पंखा, विक्रम कुमार ने एक छत पंखा एवं हिम्मतराम पुत्र मगाराम घाँची ने दो एकजेस्ट फेन ने विद्यालय को उपलब्ध करवाने की घोषणा की। प्राचार्य ने अभिभावकों का आभार प्रकट किया | इस अवसर पर विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
रिपोर्ट – विक्रम राजपुरोहित