भीलवाड़ा। अंसल सुशांत सिटी भीलवाड़ा के एफ ब्लॉक में अंजनी नंदन पवन पुत्र पंचमुखी बालाजी मंदिर में मंगलवार को महेश सीमा पारीक द्वारा बालाजी महाराज के मंदिर में गोटा (गदा) भेंट किया गया। इस दौरान पंचमुखी बालाजी समिति द्वारा दान पात्र भी भेंट किया गया। पारीक ने बताया कि सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए प्रतिदिन पंचमुखी बालाजी मंदिर में सुबह शाम कॉलोनी वासियों द्वारा आरती व हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है।
विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी प्रान्त छात्रा प्रमुख सीमा पारीक द्वारा मिलन केन्द्र भी चलाया जाता है, जिसमे विश्व हिंदू परिषद के आयाम होते है, जहां बच्चो को अपनी संस्कृति संस्कार, योग सेवा के कार्य, सहित शिक्षा प्रद खेलो का अभ्यास कराया जाता है। इस दौरान दीक्षा गौड़, नव्या पारीक, ब्यूटी, जंसा कवर, आस्था पारीक, माही वैरागी, अर्पित, मानवी, जाह्नवी, तनीषा, बननी, प्रिंस, सूरज, रुद्र, हेमराज, आयुष, मनीषा, अनीशा, कुंज, लवी, निधि, विधि, आदि उपस्थित रहते हैं।