Pali। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा योजना के अंतर्गत बुधवार (2 जुलाई, 2025) को राजकीय बांगड़ महाविद्यालय पाली में स्कूटी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले को आवंटित स्कूटियों का शत-प्रतिशत वितरण लक्ष्य पूर्ण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक भीमराज भाटी ने की।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए जिले को विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 160 छात्राओं को स्कूटी आवंटित की गई थी। इनमें से पूर्व में 47 छात्राओं को स्कूटी दी जा चुकी थी। इस पखवाड़े में शेष 73 छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई, जिसमें 28 जून को 27 छात्राओं को तथा 2 जुलाई को 43 छात्राओं को स्कूटी सौंपी गईं। तीन छात्राओं के ई-वाउचर रिडेम्पशन में तकनीकी अड़चन आने के कारण उन्हें शीघ्र ही स्कूटी उपलब्ध करवाई जाएगी।
विधायक भीमराज भाटी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्मान उनकी मेहनत और समर्पण का फल है। उन्होंने कहा, “बालिकाएं आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं, हमें इन पर गर्व है।” प्राचार्य डॉ. राजपुरोहित ने भी छात्राओं से जीवन में निरंतर आगे बढ़ने और शिक्षा के माध्यम से समाज में प्रेरणा बनने का आह्वान किया।
समारोह में जिन छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई उनमें चेनादेवी, प्रमीला, पूजा, मीनाक्षी सोनी, सुमन कंवर, प्रियाशी, ममता पटेल, पलक, सरोज, नीकू कंवर, दिशा राजपुरोहित, वर्षा तंवर, नीरू चौधरी, रवीना मीणा, शोभा राजपुरोहित, कविता कंवर, लक्ष्मी, रिंकू चौधरी, उर्मिला देवी, शोमा गोदारा, पिंकी कुमारी, योग्यता सिरवी, मनीषा, आशा कुमारी, प्रियंका गहलोत, मंजू कुमारी, टीना, सोनाली, प्रियंका राज, कृष्णा कंवर, निकिता कुमावत, भाग्यश्री, पूजा, वसुंधरा कुमारी, संगीता आदि नाम शामिल हैं।
कार्यक्रम के अंत में स्कूटी वितरण समिति के सदस्य डॉ. अपूर्व माधुर, विनिता अरोड़ा, श्यामलाल तोत्सावरा सहित समस्त स्टाफ व उपस्थित अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी