
Bhilwara। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जुलाई से सितम्बर माह तक ‘संतृप्ति अभियान’ आयोजित किया जा रहा है। इसके संबंध में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू (Jasmeet Singh Sandhu) ने शुक्रवार (4 जुलाई, 2025) को कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष से जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला परिषद सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी, मुख्य आयोजना अधिकारी सोनल राज, महिला एवं बाल विकास उप निदेशक राजकुमारी खोरवाल, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नगेंद्र तोलंबिया सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिला कलेक्टर ने संतृप्ति अभियान के तहत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों के संबंध में चर्चा की।
ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरों में 4 महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित कार्यों का बैंक द्वारा शिविर लगाकर कार्यों का निस्तारण किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने बताया कि ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरो में प्रधानमंत्री जनधन योजना के नये खाते खुलवाए जाने है साथ ही निष्क्रिय खातों का पुनः सत्यापन किया जाए। उन्होंने बताया कि आमजन को जनधन खातों के लिए जागरूक कर नए खातो के प्रति प्रेरित करने का कार्य भी करे। लीड बैंक मैनेजर ने जिला कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जिले में लगभग 16 लाख से ज्यादा जनधन खाते हैं साथ ही शिविर में जिले का लगभग 1 लाख 30 हजार नये खाते खुलवाने का लक्ष्य रखा गया है।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल