भीलवाडा। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार दूसरे चरण में वोटिंग होने वाले जिलों में गुरूवार को सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन स्काउट गाइड और श्रमिकों की रैली और बैंड वादन का आयोजन किया गया। सतरंगी सप्ताह के कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विभिन्न स्कूलों के स्काउट गाइड के विद्यार्थियों, औद्योगिक संगठनों के श्रमिकों, उद्योग केंद्र के कर्मचारियों सहित जिला प्रशासन के विभिन्न पदाधिकारियों ने भाग लिया और लोकतंत्र के इस पावन पर्व को उत्साह के साथ मनाकर आगामी 26 अप्रेल को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी पूर्ण आस्था रखकर शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला उद्योग केंद्र के तत्वावधान में हुआ। जिसमें जिला उद्योग केंद्र से पांसल चोराहा होते हुए बीजी गोस्वामी चैराहे तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में विभिन्न विद्यालयों तथा एसडीएम कन्या महाविद्यालय के स्काउट गाइड, सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या विद्यालय की बैंड की छात्राओं विभिन्न औद्योगिक संगठनों के श्रमिकों, जिला उद्योग केंद्र के कर्मचारियों तथा जिला प्रशासन के विभिन्न पदाधिकारियों सहित लगभग 300 व्यक्तियों ने भाग लिया। रैली में मतदान जागरूकता संबंधी नारे उंगली पर निशान, राष्ट्र की शान, 26 अप्रैल को भूल न जाना, वोट डालने जरूर जाना आदि नारे लगाकर मतदान दिवस के दिन पूर्ण भागीदारी के साथ मतदान करने का संदेश प्रसारित किया।
मतदाता जागरूकता की इस रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के निर्देशन में मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक केके मीणा, श्रम विभाग के डिप्टी कमिश्नर सुनील यादव, नितिन स्पिनर्स के पीएन जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी योगेश चंद्र पारीक सहित अन्य पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन की स्वीप टीम के तेजकरण बहेड़िया, सुनीता नानकानी, आयुष सैनी, सुनीता जैन, स्काउट गाइड के विनोद कुमार घारू, मुकेश कुमावत, अमरज्योति, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी, नरेंद्र शर्मा साहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट के सानिध्य में मतदान की शपथ ग्रहण की।