पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में ब्रॉन्ज़ मेडल (Bronze medal) जीतने वाले शूटर सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) के घर हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) पहुंचे। अंबाला के गांव धीन पहुंचकर विज ने सरबजोत को सम्मानित किया। इस दौरान विज ने गाना गया और डांस भी किया। बता दें, पूर्व गृहमंत्री विज सरबजोत के ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर बधाई देने पहुंचे थे।
अनिल विज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”आज अम्बाला के गांव धीन पहुंच पेरिस ओलिंपिक में भारत के लिए मैडल जीते सरबजोत सिंह को उनके घर पहुंच सम्मानित किया व ढोल की पर भंगड़ा डाला।”
आज अम्बाला के गांव धीन पहुंच पेरिस ओलिंपिक में भारत के लिए मैडल जीते सरबजोत singh को उनके घर पहुंच सम्मानित किया व ढोल की पर भंगड़ा डाला।* pic.twitter.com/EOcqeNcijt
— Anil Vij Ex – Home Minister Haryana, India (@anilvijminister) August 2, 2024
पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वाले शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को अनिल विज ने 30 जुलाई 2024 को एक्स पर वीडियो जारी कर बधाई दी थी। विज ने कहा था कि पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वाले हरियाणा के शूटर मनु भाकर व सरबजोत सिंह को बहुत बहुत शुभकामनाएं। उन्हें खुशी है कि अम्बाला में शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने जो फायरिंग रेंज बनाकर दी वहीं सरबजोत ने अभ्यास किया। इससे अंबाला, हरियाणा और हिंदुस्तान का सम्मान हुआ है।
पैरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले हरियाणा के शूटर मनु भाकर व सरबजोत सिंह को बहुत बहुत शुभकामनाएं ।
उन्हें खुशी है कि अम्बाला में शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने जो फायरिंग रेंज बनाकर दी वहीं सरबजोत ने अभ्यास किया । इससे अंबाला, हरियाणा और हिंदुस्तान का सम्मान… pic.twitter.com/MpRgGJUdgx
— Anil Vij Ex – Home Minister Haryana, India (@anilvijminister) July 30, 2024
बता दे कि पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने दूसरा ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है। मनु पहले भी एक ब्रॉन्ज़ मैडल जीत चुकी हैं।