फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ (The Diary of West Bengal) के डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) कई दिनों से लापता थे। डायरेक्टर की पत्नी श्रुति मिश्रा (Shruti Mishra) ने लखनऊ में अपने पति की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में सनोज की पत्नी ने एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से भी बात की थी। कंगना ने उन्हें आश्वाशन दिया था कि वो खुद इनके पति को ढूंढकर लाएंगी। इस केस के सिलसिले में कंगना ने गृह मंत्रालय से भी बात की थी। लेकिन मामले ने तूल पकड़ने से पहले ही अलग मोड़ ले लिया और डायरेक्टर सनोज मिश्रा काशी के अस्सी घाट से अस्त व्यस्त हालत में बरामद हो गए।
विदित हो कि पिछले 8 दिनों से इन मुद्दे को सुर्खियां मिलनी तब शुरू हुईं जब फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा अचानक से गायब हो गए। वो अपने फिल्म की रीलीजिंग के सिलसिले में काफी व्यस्त चल रहे थे कि उन्हें कोलकाता पुलिस का कॉल आया और इन्हें मिलने के लिए बुलाया गया। डायरेक्टर मिश्रा जब कोलकाता पुलिस से मिलने गए उसके बाद से इनके दोनों मोबाइल नम्बर अचानक से बन्द हो गए और सारी दुनिया से इनका कम्युनिकेशन ब्रेक हो गया।
पुलिस प्रोटोकॉल के मुताबिक 48 घण्टों तक इनके सकुशल बरामदगी की आस में समय बिताने के बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा की पत्नी श्रुति मिश्रा ने लखनऊ के गोमती नगर पुलिस स्टेशन में अपने पति के गायब होने की तहरीर दिया। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से सुनने के बाद मदद का भरोसा दिया लेकिन F.I.R. दर्ज नहीं किया। कारण ज्यूरिडिक्शन क्षेत्र का इनके अधीन नहीं आना था।
कोलकाता पुलिस से सम्पर्क करने पर कोई जवाब ही नहीं मिल पा रहा था। इसी बीच कोलकाता रेप कांड हो गया तो उसमें पश्चिम बंगाल की स्थिति को देखते हुए सनोज मिश्रा की पत्नी और परिवार पूरी तरह से चिंतित होने लगे। फिर इन्होंने अपने पति की तलाश के लिए मीडिया के माध्यम से फिल्म जगत और देश के बड़े अधिकारियों को सम्पर्क करने का निर्णय लिया। ऐसे में श्रुति मिश्रा के लिए एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने सनोज मिश्रा की सकुशल बरामदगी के लिए श्रुति मिश्रा से सम्पर्क कर उन्हें आश्वासन दिया।
इधर समय व्यतीत होते जा रहा था और सनोज मिश्रा का मोबाइल भी ऑन नहीं हुआ था, तब जाकर मामले में कंगना रनौत के हस्ताक्षेप होने और पब्लिक में उछलने के कारण गृह मंत्रालय सक्रिय हुआ। परिणाम यह हुआ कि 8वें दिन ही सही सनोज मिश्रा काशी के अस्सी घाट पर अस्त व्यस्त हालात में बरामद हुए। इधर इनकी बरामदगी होने से पहले सनोज मिश्रा की पत्नी लखनऊ से कोलकाता के लिए ट्रेन से निकली थीं, और जैसे ही बिहार के मुजफ्फरपुर पहुँची थीं कि तभी उन्हें किसी अनजान शख्स ने कॉल करके बताया कि सनोज मिश्रा काशी के अस्सी घाट पर देखे गए हैं।
आनन फानन में श्रुति मिश्रा ने कोलकाता जाने वाली उस रेलगाड़ी को मुजफ्फरपुर में ही रात में छोड़कर बनारस लौटने का निर्णय लिया। यहां पहुंचकर अगले दिन सुबह में जब श्रुति पति सनोज मिश्रा से मिली तब वे किसी से बातचीत करने की हालत में नहीं थे। काशी के अस्सी घाट पर वे पुलिस की निगरानी में श्रुति मिश्रा के हवाले कर दिए गए।
इधर कोलकाता से गायब हुए सनोज मिश्रा का काशी में बरामद होना कई सवालों को जन्म दे गया। वो आख़िर यहां कैसे पहुंचे ? उन्हें किसी ने टॉर्चर करके इस हालत में पहुंचा दिया है ? क्या सनोज मिश्रा को किसी ने फिजिकल रूप से चोट पहुंचाने का काम किया है ? आखिर वे मानसिक रूप से अस्वस्थ कैसे हो गए ? इन कई सवालों को जेहन में समेटे हुए श्रुति मिश्रा पति सनोज मिश्रा को लेकर लखनऊ के लिए निकल गईं। अब उन्होंने कहा है कि इस पूरे मामले में कब और कैसे क्या हुआ सनोज जल्द ही एक दो दिनों में स्वस्थ होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सबको बताएंगे।
फिलहाल सनोज मिश्रा की बरामदगी को लेकर वे काफी खुश दिखीं और इस मामले में स्वतः संज्ञान लेने के लिए कंगना रनौत, गृह मंत्रालय, अमित शाह और उत्तरप्रदेश पुलिस का धन्यवाद किया और कहा कि हम जल्द ही इस मामले को लेकर प्रेस के माध्यम से सबको बताएंगे, जिन्होंने मदद किया उनके बारे में भी बताएंगे और जिन्होंने परेशान किया उनके बारे में भी बताएंगे। हाल फिलहाल यह सारी जानकारी फिल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दिया।