
Sanderao। कामना एकादशी के साथ सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओ की भारी भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओ ने भोलेनाथ की पूजा-अर्चना व अभिषेक कर खुशहाली की मन्नते मांगी। रामेश्वर महादेव मंदिर हरिओम आश्रम एवं निम्बेश्वर महादेव गंगा वेरी मंदिर परिसर में सावन के दूसरे सोमवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। यहां दिनभर श्रद्धालुओ की रेलमपेल लगी रही। कन्याओं, महिलाओ सहित तमाम लोगो ने कतारो में खडे रहकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। साण्डेराव-फालना सड़क मार्ग पर हर हर महादेव के जैकारे लगाते हुए ज्यादातर श्रद्धालु भक्तगण पैदल यात्रा करते हुए तो कही श्रद्धालु भक्त साईकिल, बाइक एवं निजी वाहनों से यहां पर पहुंच रहे थे।
सोमवार अल सुबह से ही यहां पर शिव भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था जो दोपहर में एक मेले में परिवर्तन हो गया। सुरक्षित यातायात तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर साणड़ेराव पुलिस मुस्तैद रही। हरि ओम आश्रम रामनगर स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर में संत मनसुख हिरापुरी जी महाराज की पावन निश्रा में पंडितो द्वारा महारूद्री अभिषेक किया गया। मदन सिंह गुड़िया, रूधाराम चौधरी, नंदुभाई सोनी, योगेश सोनी, जयकिशन काजाणी, पुखराज कुमावत, महेश मेवाडा ने शिवलिंग सहित गर्भगृह में स्थित शिवपार्वती व गणेश की प्रतिमाओं को गुलाब के फुलो से श्रृंगारित कर आश्रम व मंदिर परिसर को आकृषण रूप से सजाया गया। दुर-दराज से पहुंचे श्रद्धालुओ ने परिवार में सुख शांति व खुशहाली की कामना को लेकर महादेव की विशेष पुजा अर्चना कर मन्नते मांगी।
निंबेश्वर में सावन महोत्सव के दौरान आज हुआं रूद्राभिषेक
निंबेश्वर महादेव मंदिर में आचार्य पंडित जब्बर दत्त त्रिवेदी के सानिध्य में चल रहे सावन महोत्सव के दौरान आज सावन के दुसरे सोमवार को निंबेश्वर महादेव मंदिर में वैद पंडितों व पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक एवं रुद्राभिषेक किया गया।
रिपोर्ट – नटवर मेवाड़ा