
Bhilwara। जैन संस्कार मंच भीलवाड़ा द्वारा क्यारा के हनुमान जी पुर में सावन की गोठ का मिलन समारोह अत्यंत उत्साह एवं धार्मिक उल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस विशेष आयोजन में 150 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। मंच के मंत्री गौरव सुराणा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार मंत्र जाप से प्रारंभ हुआ। उसके बाद सभी सदस्यों की सामूहिक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें भीलवाड़ा जैन संस्कार मंच के पदाधिकारी, महिला मंच की सक्रिय सदस्याएँ तथा समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक के दौरान प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले नवकार महामंत्र जाप कार्यक्रम के लिए आने वाले 6 महीनों के लिए नामांकन किया गया। 13 सितम्बर 2025 को कामरेडडी (हैदराबाद) में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन हेतु भाग लेने वाले सदस्यों के नाम आमंत्रित किए गए, जिसमें 25 से 30 सदस्यों की स्वीकृति प्राप्त हुई। इस मौके महामंत्र नवकार जाप के कलश के लाभार्थी कुसुम कटारिया एवं गौतम मेहता का मंच की तरफ से स्वागत सम्मान किया गया।
बैठक के बाद सभी सदस्यों का सामूहिक भोज सावन की गोठ के रूप आयोजित हुआ। प्रकाश बीराणी, गिरीश ओस्तवाल, हुक्मीचंद खटोड़, संदीप हिंगड़, महावीर बाफना,मनीष सेठी विपिन दुग्गड, ललित सांखला (एडवोकेट), अशोक सांमर, गौतम सुराणा, मनीष जैन, मनीष सिंघवी, संजय सिपानी महिला मंच अध्यक्षया शिखा डांगी कोषाध्यक्ष दीपिका नंदावत, कोमल जैन रेशमा बाफना, किरण सेठी, संगीता जैन, नीलम सेठी, सुरुचि कोठारी, खुशबू खटोड़ आदि सदस्याएं मौजूद थी।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल